profilePicture

पश्चिमी सिंहभूम में शहीद मछुआ गगराई का शहादत दिवस मना, विधायक सुखराम बोले-शहीद के परिवार को मिलेगी सहायता

पश्चिमी सिंहभूम के नकटी में शहीद मछुआ गगराई का 33वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने शहीद के परिवार को मान-सम्मान और सरकारी सहायता देने की बात कही, वहीं झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो ने सभी आंदाेलनकारियों को चिह्नित कर हक दिलाने को कहा.

By Samir Ranjan | December 11, 2022 8:59 PM
an image

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत करायकेला थाना के नकटी बाजार परिसर में रविवार को शहीद मछुआ गगराई का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीद मछुआ गगराई के स्मारक स्थल पर विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, शहीद मछुआ गागराई की पत्नी रंधाई कुई, पुत्र सिकंदर गगराई समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दिया.

शहीद के परिवार को मान-सम्मान और सरकारी सहायता मिलेगी

इस मौके पर शहादत दिवस के मुख्य अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि शहीद मछुआ गगराई झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ने एवं जल, जंगल एवं जमीन की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हुए थे. कहा कि शहीद मछुआ के परिवारों को मान-सम्मान और सरकारी सहायता मिलेगी. शहीद मछुआ गगराई झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गए थे. उनकी कुर्बानी भुलाई नहीं जा सकती.

बंदगांव का विकास के शहीद के सपनों को किया जाएगा साकार

उन्होंने कहा कि वर्तमान में झामुमो की सरकार है. शहीद मछुआ गगराई के परिवार को सभी तरह की सहायता दी जाएगी.  शहीद मछुआ गगराई के सपनों को बंदगांव प्रखंड का विकास कर साकार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जब तक लोग साक्षर नहीं होंगे, तब तक अपना हक तथा सरकारी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे. इसलिए सभी लोगों को साक्षर बनाना है. कहा कि बंदगांव प्रखंड के सभी गांव का विकास होगा. शहीदों का सम्मान सदा ही झामुमो पार्टी ने दिया है और शाहिद के परिजनों को भी उसका हक झामुमो की सरकार ही देगी.

Also Read: Jharkhand News: गुमला के भरनो में दो अनाथ भाइयों को मदद का इंतजार, प्लास्टिक के सहारे सर छुपाने को मजबूर

झारखंड के आंदोलकारियों को मिलेगा हक

वहीं, झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो ने कहा कि जितने भी झारखंड आंदोलनकारी हैं सभी को चिह्नित कर उसे उसका हक दिलाया जाएगा. शहीद मछुआ गगराई के पैतृक गांव तेंदा में भी शहिद को श्रंद्धाजलि दी गई. इस मौके पर 500 गरीब एवं असहाय ग्रामीणों के बीच कंबल का हुआ वितरण. इस मौके पर काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, दीपक प्रधान, श्याम गगराई, मुखिया मिथुन गगराई, 20सूत्री प्रखंड अध्यक्ष दोराय जोंको, तीरथ जामुदा, हरि कांडेयोंग, कालिया जामुदा, पंकज गगराई, बिनोद लोहार, पहलवान महतो, रंजीत मंडल, राजेन्द्र मेलगांडी, गौरांग प्रधान, सुरेश पूर्ति, पिरु हेम्ब्रम, श्रीकांत बोदरा, झारखंड आंदोलनकारी जगदीश मंडल, बसंत महतो, दिनेश महतो, आनंद बिहारी साहू, पोदु नायक, घनश्याम महतो, सुदामा प्रामाणिक, आजसू जिला अध्यक्ष रामलाल मुंडा समेत अन्य लोगों ने फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दिया. कार्यक्रम शुरू करने से पूर्व दिवरी द्वारा शहीद स्थल का आदिवासी रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना किया गया.

Next Article

Exit mobile version