Loading election data...

Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान, आजादी के जश्न में डूबा ताजनगरी आगरा

आगरा के शहीद स्मारक पार्क में शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मिनिस्टर बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही.

By Prabhat Khabar News Desk | August 15, 2023 3:22 PM

Agra : देश आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मना रहा है. आगरा के शहीद स्मारक पार्क में शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मिनिस्टर बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही. आगरा के जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, मुख्य विकास अधिकारी सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और कैबिनेट मंत्री ने पार्क में लगी हुई मोटे अनाज की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. साथ ही सेना के तमाम जवानों का भी सम्मान किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में दिए जा रहे उद्बोधन को वर्चुअल तरीके से दिखाया गया. और उसके बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने अमृत महोत्सव के पांच प्रण लिए और लोगों द्वारा भी दोहराए गए. शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों का मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया.

शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के पिता-माता का हुआ सम्मान

इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए आगरा के पृथ्वी सिंह चौहान के पिता और उनकी माता को मंच पर सम्मानित किया गया. इस दौरान उनकी माता अपने बेटे को याद कर भावुक हो गई. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे तो कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि आपका बेटा इस देश के लिए शहीद हुआ है यह हर मां-बाप के लिए गर्व की बात है.

ये लोग रहे मौजूद

शहीदों के परिजनों के सम्मान के बाद शहीद स्मारक परिसर में मौजूद राष्ट्रीय ध्वज को मंत्री द्वारा फहराया गया. इसके बाद उन्होंने स्मारक में मौजूद मोटे अनाज की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और अंत में बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई. इस दौरान आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंदन, डीसीपी सिटी सूरज राय व अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version