18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti की Brezza और Baleno के सामने दहाड़ रहीं Tata की ये कारें! जानें किसने किसको दी पटखनी

त्योहारी महीना नवंबर 2023 में कारों की बिक्री के हिसाब से अगर इन कारों के मुकाबले की बात करें, तो मारुति की ब्रेजा और बलेनो को टाटा की नेक्सन और पंच पछाड़ती हुई नजर आती है. नवंबर तक के छह महीनों तकी की बिक्री पर नजर डालें, तो मारुति की ब्रेजा और बलेनो टाटा की नेक्सन और पंच को पटखनी देती नजर आती है.

Tata-Maruti Car Selling in India: भारत में त्योहारी महीने नवंबर में विभिन्न देसी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों की कारों और अन्य वाहनों की बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है. उम्मीद के अनुरूप इस साल के त्योहारों में भारतीय ग्राहकों ने कारों को कहीं अधिक तवज्जो दी है, लेकिन कई कंपनियों को उनके कुछ खास मॉडलों पर उम्मीद के अनुरूप ग्राहक नहीं मिल सके. बाजार में घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी इंडिया की दो-दो कारों में टक्कर है. इनमें टाटा मोटर्स की नेक्सन के साथ मारुति की ब्रेजा और टाटा पंच के साथ मारुति के बलेनो का मुकाबला है. त्योहारी महीना नवंबर 2023 में कारों की बिक्री के हिसाब से अगर इन कारों के मुकाबले की बात करें, तो मारुति की ब्रेजा और बलेनो को टाटा की नेक्सन और पंच पछाड़ती हुई नजर आती है. वहीं, अगर जब जून से लेकर नवंबर तक के छह महीनों के दौरान इन कारों की बिक्री के आंकड़ों पर नजर डालें, तो मारुति की ब्रेजा और बलेनो टाटा की नेक्सन और पंच को पटखनी देती नजर आती है. आइए, जानते हैं कि भारत के कार बाजार में किन-किन महीनों में किसने किसको पटखनी दी है.

टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन टाटा मोटरर्स की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है. त्योहारी सीजन के दौरान महीने में कंपनी ने नेक्सन की करीब 14,916 इकाइयों की बिक्री की. इससे पहले, टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2023 में नेक्सन की करीब 16,887 इकाइयों की बिक्री की थी. हालांकि, इस महीने मासिक आधार पर इस कार की बिक्री में करीब 11.67 फीसदी की गिरावट है, लेकिन नवंबर महीने में बिक्री के मामले में इस कार ने मारुति की ब्रेजा को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है. मारुति ने नवंबर में ब्रेजा की करीब 13,393 इकाइयों की ही बिक्री की है. वहीं, पिछले छह महीनों के दौरान इस कार की बिक्री की बात करें, तो जून में नेक्सन की करीब 13,827 इकाइयां, जुलाई में 12,349 इकाइयां, अगस्त में 8,049 इकाइयां, सितंबर में 15,325 इकाइयां, अक्टूबर में 16,887 इकाइयां और नवंबर में 14,916 इकाइयां बिकीं. वहीं, जून से लेकर नवंबर तक के छह महीनों की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने इन छह महीनों में नेक्सन की करीब 81,353 इकाइयों की बिक्री की.

टाटा पंच

टाटा मोटर्स की एसयूवी कारों में पंच शुमार है. टाटा ने इसके सीएनजी वर्जन को बाजार में लॉन्च कर दिया है. अब इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है. त्योहारी सीजन के नवंबर महीने में टाटा मोटर्स ने पंच की करीब 14,383 इकाइयों की बिक्री की. इससे पहले उसने इसकी करीब 15,317 इकाइयों को बेचा था. हालांकि, मासिक आधार पर इसकी बिक्री में करीब 6.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन नवंबर महीने में बिक्री के मामले में इसने मारुति के बलेनो को पीछे छोड़ दिया है. मारुति ने नंवबर में बलेनो की करीब 12,961 इकाइयों की बिकी की. वहीं, जून से लेकर नवंबर महीने तक की इस कार की बिक्री की बात करें, तो टाटा मोटर्स ने छह महीने के दौरान पंच की करीब 80,268 इकाइयों की बिक्री की. इसमें उसने जून में 10,990 इकाइयों, जुलाई में 12,019 इकाइयों, अगस्त में 14,523 इकाइयों, सितंबर में 13,036 इकाइयों, अक्टूबर में 15,317 इकाइयों और नवंबर में 14,383 इकाइयों की बिक्री की.

Also Read: Maruti समेत इन कंपनियों ने अपनी कारों को तामझाम के साथ बाजार में उतारा, अब नहीं दे रहा कोई भाव!

मारुति ब्रेजा

मारुति सुजुकी इंडिया ने त्योहारी सीजन के नवंबर महीने में ब्रेजा की करीब 13,393 इकाइयों की बिक्री की. इससे पहले अक्टूबर महीने में मारुति ने ब्रेजा की करीब 16,050 इकाइयों की बिक्री की. मासिक आधार पर इसकी बिक्री में करीब 16.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और टाटा नेक्सन के आगे कहीं कम है. लेकिन, जून से लेकर नवंबर तक के छह महीनों के दौरान ब्रेजा की बिक्री की बात करें, तो मारुति ने इसकी करीब 86,137 इकाइयां बेचीं, जो टाटा नेक्सन से कहीं अधिक है. मासिक आधार पर इसकी बिक्री देखें, तो मारुति ने जून में ब्रेजा की करीब 10,578 इकाइयां, जुलाई में 16,543 इकाइयां, अगस्त में 14,572 इकाइयां, सितंबर में 15,001 इकाइयां, अक्टूबर में 16,050 इकाइयां और नवंबर में 13,393 इकाइयां बेचीं.

Also Read: Army के जवानों को मारुति ने दिया New Year का तोहफा! इस शोरूम में कार खरीद पर नहीं लगेगा TAX

मारुति बलेनो

मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर 2023 में बलेनो की करीब 12,961 इकाइयों की बिक्री की. इससे पहले उसने अक्टूबर महीने के दौरान इसकी करीब 16,594 इकाइयां बेचीं. मासिक आधार पर इसकी बिक्री में करीब 21.89 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जो टाटा पंच से कहीं अधिक है. लेकिन, जून से लेकर नवंबर महीने तक बलेनो की हुई बिक्री का मूल्यांकन करेंगे, तो मारुति ने इस दौरान इसकी करीब 97,290 इकाइयों की बिक्री की, जबकि टाटा ने पंच की करीब 80,268 इकाइयां ही बेचीं. इस आधार पर देखेंगे, तो इन छह महीनों में बिक्री के मामले में मारुति ने टाटा को पीछे छोड़ दिया है. मासिक आधार पर मारुति ने जून में बलेनो की करीब 14,077 इकाइयां बेचीं. इसके बाद जुलाई में 16,725 इकाइयां, अगस्त में 18,516 इकाइयां, सितंबर में 18,417 इकाइयां, अक्टूबर में 16,594 इकाइयां और नवंबर में 12,961 इकाइयां बेची गईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें