12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5.50 लाख रुपये से भी सस्ती है मारुति सेलेरियो एसयूवी कार, टाटा टियागो का उड़ा रही होश

नई सेलेरियो एसयूवी को मारुति सुजुकी ने चार वेरिएंट्स में पेश किया है. इनमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल हैं. सीएनजी का ऑप्शन इसके वीएक्सआई वेरिएंट के साथ रखा गया है.

Maruti Celerio: भारत में कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने इसी साल नई एसयूवी कार सेलेरियो को बाजार में पेश किया है. उसकी यह कार टाटा पंच को टक्कर दे रही है. कंपनी के इस ऑफर के तहत कार की खरीद करने पर ग्राहकों को करीब 59,000 रुपये की बचत हो सकती है. एक्स-शोरूम में मारुति सेलेरियो कार की कीमत करीब 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है, 7.14 लाख रुपये तक जाती है.

मारुति सेलेरियो वेरिएंट्स और इंजन

नई सेलेरियो एसयूवी को मारुति सुजुकी ने चार वेरिएंट्स में पेश किया है. इनमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल हैं. सीएनजी का ऑप्शन इसके वीएक्सआई वेरिएंट के साथ रखा गया है. वहीं, अगर इसके इंजन की बात की जाए, तो इस एसयूवी कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67 पीएस की पावर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल दिया गया है. इंजन के साथ इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी मिलता है. वहीं, सेलेरियो सीएनजी का पावर आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम है, जो रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5पीएस/7एनएम कम है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर है.

Also Read: Royal Enfield ने की हार्ले डेविडसन के पैर उखाड़ने की तैयारी! 2024 में लॉन्च करेगी 4 नई बाइक्स

मारुति सेलेरियो की माइलेज

इसके साथ ही, मारुति सेलेरियो माइलेज की बात करें, इसके वीएक्सआई, एलएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स के पेट्रोल एमटी में 25.24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. वहीं, सेलेरियो के जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट के पेट्रोल एमटी में 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर, वीएक्सआई वेरिएंट के पेट्रोल एएमटी में 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट्स के पेट्रोल एएमटी में 26 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज है. इसके अलावा, वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट में 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज है.

Also Read: पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग से लैस से Hyundai की ये एसयूवी कार, कीमत वेन्यू से भी कम

मारुति सेलेरियो के फीचर और मुकाबला

फाइव सीटर सेलेरियो कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, वैगन आर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, पैसेंजरों की सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड असिस्ट (केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट में) और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर दिए गए हैं. भारत के कार बाजार में मारुति सुजुकी सेलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगन आर और सिट्रोएन सी3 से है.

Also Read: मिडिल क्लास फैमिली के लिए बेस्ट है रतन टाटा की Punch, हादसे में ऐसे बचाती है जान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें