भारत में त्योहारों का मौसम चल रहा है. इस दौरान कई लोग अपनी कार खरीदने का सपना पूरा करते हैं. हालांकि, कार खरीदना एक बड़ा निवेश होता है और कई लोग मोटा डाउनपेमेंट देकर कार खरीदने में असमर्थ होते हैं. ऐसे लोगों के लिए मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार सेलेरियो (Maruti Celerio) पर 0 डाउनपेमेंट ऑफर लॉन्च किया है. इस ऑफर के तहत, ग्राहक डीलर को बिना एक रुपये भी चुकाए शोरूम से चमचमाती सेलेरियो कार घर ले जा सकता है. यह ऑफर दिवाली तक ही वैध है.
मारुति सेलेरियो अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज ऑफर करने वाली कार है. यह कार पेट्रोल में 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी में 35 किलोमीटर प्रति किलो की माइलेज देती है. यह कार चार लोगों के लिए आरामदायक है और इसमें कई आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं.
मारुति सेलेरियो की एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आप इसके बेस मॉडल को खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 5.90 लाख रुपये से कुछ ऊपर पड़ेगी. जीरो डाउनपेमेंट करने पर आपको पूरी कीमत के लिए लोन लेना होगा.
अगर आप करीब 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीने की किस्त 9,201 रुपये आएगी. कार लोन पर आप इंटरेस्ट के तौर पर 1,82,551 रुपये चुकाएंगे और 7 साल में आपको कुल 7,72,867 रुपये की राशि चुकानी होगी.
Also Read: Dhanteras Offer: मात्र 1.20 लाख रुपये में घर ले जाएं ब्रांड न्यू TATA Punch! यहां समझें EMI का पूरा गणित
0 डाउनपेमेंट ऑफर के लिए आवश्यक दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
बैंक स्टेटमेंट
-
इनकम प्रूफ
कार खरीदने से पहले ध्यान देने वाली बातें
-
कार की कीमत और डाउनपेमेंट की राशि का पता करें.
-
कार की माइलेज और फीचर्स की जांच करें.
-
कार की वारंटी और सर्विस पॉलिसी की जानकारी लें.
-
कार की कंडीशन की जांच कर लें.
मारुति सेलेरियो एक बेहतरीन हैचबैक कार है जो 0 डाउनपेमेंट ऑफर के साथ इस दिवाली पर एक बेहतरीन विकल्प है. अगर आप बिना पैसे खर्च किए नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए है.