Loading election data...

Car Review : रांची में मारुति गैंड विटारा 10.70 लाख रुपये से होती है शुरू, जानें इसके टॉप मॉडल की प्राइस

रांची में मारुति ग्रैंड विटारा का सबसे सस्ता मॉडल मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा है और टॉप मॉडल मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस हाइब्रिड सीवीटी डीटी है. इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये है. रांची में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी मारुति ग्रैंड विटारा शोरूम से संपर्क कर सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | August 28, 2023 7:02 PM

रांची : भारत की घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी ने सितंबर 2022 में अपनी नई ग्रैंड विटारा मॉडल को बाजार में लॉन्च किया था. उस समय उसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.5 लाख रुपये तय की गई थी. अब बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया गया है. लेकिन, ग्रैंड विटारा का क्रेज अब भी बना हुआ है. झारखंड की राजधानी रांची की बात करें, तो यहां पर मारुति गैंड विटाा की कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें इसके टॉप मॉडल की कीमत 22 लाख रुपये तक पहुंच जाती है.

रांची में मारुति ग्रैंड विटारा का सबसे सस्ता मॉडल मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा है और टॉप मॉडल मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस हाइब्रिड सीवीटी डीटी है. इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये है. रांची में बेस्ट डील पाने के लिए अपने नजदीकी मारुति ग्रैंड विटारा शोरूम से संपर्क कर सकते हैं. इसकी तुलना में रांची में टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत 15.20 लाख रुपये और रांची में किया सेल्टोस में शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है. आइए, जानते हैं रांची में मारुति गैंड विटारा की कीमतों के बारे में…

ग्रैंड विटारा के स्पेसिफिकेशन, फीचर और कीमत

मारुति ग्रैंड विटारा के साथ 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन मिलता है. इसके पेट्रोल इंजन 1462 सीसी और 1490 सीसी व्हाइल सीएनजी का है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ग्रैंड विटारा का माइलेज 19.38 से 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है. ग्रैंड विटारा 5 सीटर है.

डिजाइन और कलर ऑप्शन

मारुति ग्रैंड विटारा एक अच्छी दिखने वाली एसयूवी है. यह अपने अन्य पियर्स की तुलना में बड़ा दिखती है. आगे की तरफ इसमें एक बड़ा क्रोम ग्रिल है, जिसके बीच में Suzuki का लोगो लगा है. एसयूवी की ग्रिल एलईडी डीआरएल से घिरी हुई है जबकि हेडलैम्प नीचे स्थित हैं. इसमें पीछे की तरफ 17-इंच मशीनी-कट अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा एसयूवी को छह मोनो-टोन कलर और तीन डुअल-टोन शेड्स में पेश करेगी. मोनो-टोन कलर चेस्टनट ब्राउन, नेक्सा ब्लू, आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर, ग्रैंड्योर ग्रे और ऑपुलेंट रेड हैं, जबकि डुअल-टोन पेंट स्कीम में आर्कटिक व्हाइट के साथ ब्लैक, स्प्लेंडिड सिल्वर के साथ ब्लैक और ऑपुलेंट रेड के साथ ब्लैक शामिल हैं.

इंजन और गियरबॉक्स

मारुति की लेटेस्ट फ्लैगशिप एसयूवी भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी. इसमें मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे ई-सीवीटी के साथ जोड़ा जाएगा. ये वही पॉवरट्रेन है जो टोयोटा अर्बन क्रूजर हैरीडर में भी अपना काम करेगी. यह इसे भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसूयवी बनाती है. यह 91 बीएचपी और 122 एनएम जनरेट करता है जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 79 बीएचपी और 141 एनएम जनरेट करता है. इस पावरट्रेन का कंबाइंड आउटपुट 114 बीएचपी पर रेट किया गया है. दूसरा इंजन मारुति का 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट होगा जो 101 bhp और 136.8 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड एटी के साथ आएगा. इसके अलावा, इसके मैनुअल वेरिएंट में एक ऑप्शनल AWD सिस्टम भी मिलेगा.

इंटीरियर और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में सुजुकी की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कुछ अन्य फीचर्स में एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं. एसयूवी को 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, टीपीएमएस जैसे सेफ्टी इक्विपमेंट मिलते हैं.

Also Read: रोड सेफ्टी : मारुति-सुजुकी ने ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड’ मॉडल में लगाया सिक्योरिटी अलार्म

वेरिएंट ऑनरोड प्राइस

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा एडब्ल्यूडी : 19.33 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा सीएनजी : 14.94 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस हाइब्रिड सीवीटी : 22.64 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा एटी डीटी : 19.51 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा एटी : 17.62 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा सीएनजी : 17 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा : 15.92 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा एटी : 19.33 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा डीटी : 17.81 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा प्लस हाइब्रिड सीवीटी डीटी : 21.12 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा सिग्मा : 12.28 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा एटी : 15.57 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा डेल्टा : 13.87 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा : 17.62 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा एडब्ल्यूडी डीटी : 19.51 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा जेटा प्लस हाइब्रिड सीवीटी : 20.94 लाख रुपये

मारुति ग्रैंड विटारा अल्फा प्लस हाइब्रिड सीवीटी डीटी : 21.98 लाख रुपये

Next Article

Exit mobile version