Maruti Suzuki Jimny 5 Door: मारुति सुजुकी इंडिया ने मई 2023 में फाइव डोर वाली जिम्नी को भारत के कार बाजार में लॉन्च किया था. इस स्पेशल एडिशन कार का उत्पादन हरियाणा के गुड़गांव जिले के मानेसर में किया जाता है. सबसे बड़ी बात यह है कि मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट ऑफ-रोडर एसयूवी कार घरेलू कार बाजार में धूम मचाने के साथ ही अब परदेस में अपनी धाक जमाने के लिए निकल पड़ी है. खबर है कि दक्षिण अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और मध्य-पूर्वी तटीय देशों से होती हुई मारुति सुजुकी जिम्नी अब कंगारुओं के देश ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. आइए, जानते हैं कि मारुति सुजुकी जिम्नी कार की खासियत के बारे में…
आपको बताते चलें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने अभी हाल ही में जिम्नी के थंडर एडिशन को बाजार में लॉन्च किया है. इसकी वजह से इसकी शुरुआती कीमत कुछ समय के लिए 2 लाख रुपये तक घट गई है. इसके अलावा, साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में इस कार पर डिस्काउंट दे रही है. इससे यह कार करीब 2.21 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है.
एक्स-शोरूम में मारुति जिम्नी की कीमत 10.74 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 14.05 लाख रुपये तक जाती है. मारुति जिम्नी के टॉप मॉडल की कीमत 14.05 लाख रुपये है. यह कार दो वेरिएंट में आती है, जिसमें जेटा और अल्फा शामिल हैं. यह दो ड्यूल-टोन और पांच सिंगलटोन कलर शेड में उपलब्ध है, जिसमें काइनेटिक येलो-ब्लूईश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड-ब्लूईश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे, नेक्सा ब्लू, ब्लूईश ब्लैक और पर्ल आर्कटिक व्हाइट शामिल हैं. इस 5-डोर ऑफ रोडिंग कार में अधिक से अधिक चार लोग बैठ सकते हैं. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिलीमीटर है. वहीं, इसका बूट स्पेस 208 लीटर का है, जिसे पीछे वाली सीटों को टंबल डाउन करके 332 लीटर तक बढ़़ाया जा सकता है.
जिम्नी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 105पीएस की पावर और 134एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. इसमें 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है. वहीं, इसके माइलेज की बात करें, तो इसके पेट्रोल एमटी वेरिएंट में 16.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, जबकि पेट्रोल एटी वेरिएंट 16.39 किलोमीटर प्रति लीटर की दूरी तय करता है.
इस ऑफ रोडिंग कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (नई बलेनो और ब्रेजा वाला), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं. बाजार में इस कार का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से है.