Loading election data...

2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई मारुति की Jimny Thunder एसयूवी, 25000 का किट FREE में

मारुति जिम्नी ​​थंडर एडिशन के इस ऑफ-रोडर में एक एसेसरी किट है. मारुति ने इसमें फ्रंट बम्पर गार्निश, डेकल्स, एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट, फ़्लोर मैट (मैनुअल वेरिएंट के लिए अलग और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अलग) और एक टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील जैसे एसेसरी आइटम दिए हैं.

By KumarVishwat Sen | December 14, 2023 10:55 AM
an image

Maruti Jimny Thunder: मारुति सुजुकी इंडिया ने अभी हाल ही में अपनी एसयूवी कार जिम्नी थंडर की कीमतों में एक से दो लाख रुपये तक की कटौती करने का ऐलान किया है. कंपनी ने जिम्नी थंडर के विभिन्न वेरिएंट्स के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बदलाव किया है. इस बदलाव के साथ ही उसने इसमें एक किट एडऑन किया है. मारुति सुजुकी जिम्नी थंडर खरीदने वाले ग्राहकों को इसकी रेग्यूलर कीमतों में करीब दो लाख रुपये तक डिस्काउंट तो दे ही रही है, लेकिन करीब 25,000 रुपये की लागत वाले इस किट को भी फ्री में दिया जा रहा है. बाजार में जिम्नी थंडर को जेटा और अल्फा वेरिएंट में बेचा जाएगा. आइए, इस कार की कीमतों के बारे में जानते हैं.

मारुति जिम्नी ​​थंडर का डिजाइन

मारुति जिम्नी ​​थंडर एडिशन के इस ऑफ-रोडर में एक एसेसरी किट है. मारुति ने इसमें फ्रंट बम्पर गार्निश, डेकल्स, एक इंटीरियर स्टाइलिंग किट, फ़्लोर मैट (मैनुअल वेरिएंट के लिए अलग और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए अलग) और एक टैन-फ़िनिश स्टीयरिंग व्हील जैसे एसेसरी आइटम दिए हैं. इसके ​अलावा, जिम्नी थंडर एडिशन में डोर वाइजर, फ्रंट और रियर फेंडर गार्निश, और बॉडी क्लैडिंग जैसी एसेसरीज भी दी गई है.

Also Read: 31 दिसंबर से पहले खरीद लीजिए मारुति और ऑडी की कार, वर्ना फिर 01 जनवरी से मलते रह जाइएगा हाथ

मारुति जिम्नी थंडर के पावरट्रेन और फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105 पीएस/134 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं. इसमें 4-व्हील ड्राइवट्रेन (4डब्ल्यूडी) स्टैंडर्ड दी गई है. इसके फीचर्स की बात करें, तो मारुति ने जिम्नी की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक रिवर्सिंग कैमरा और छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एक रिवर्सिंग कैमरा और छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

Also Read: Safari, Harrier और XUV700 के खात्मे की तैयारी में मारुति! जल्द लॉन्च होगी Grand Vitara 7-seater

मारुति जिम्नी थंडर के वेरिएंट्स की कीमत

मारुति जिम्नी थंडर एडिशन के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों की बात करें, तो ये अपने पुराने वेरिएंट्स के मुकाबले एक से दो लाख रुपये तक सस्ते होंगे.

  • जेटा मैनुअल : इस वेरिएंट की रेग्यूलर कीमत करीब 12.74 लाख रुपये है, जिसे कंपनी ने 10.74 लाख रुपये कर दिया है. इससे यह वेरिएंट करीब दो लाख रुपये सस्ता हो गया है.

  • जेटा ऑटोमैटिक : इस वेरिएंट की रेग्यूलर कीमत करीब 13.94 लाख रुपये है, जिसे कंपनी ने 11.94 लाख रुपये कर दिया है. इससे यह वेरिएंट करीब दो लाख रुपये सस्ता हो गया है.

  • अल्फा मैनुअल : इस वेरिएंट की रेग्यूलर कीमत करीब 13.69 लाख रुपये है, जिसे कंपनी ने 12.69 लाख रुपये कर दिया है. इससे यह वेरिएंट करीब एक लाख रुपये सस्ता हो गया है.

  • अल्फा मैनुअल ड्युअल टोन : इस वेरिएंट की रेग्यूलर कीमत करीब 13.85 लाख रुपये है, जिसे कंपनी ने 12.85 लाख रुपये कर दिया है. इससे यह वेरिएंट करीब दो लाख रुपये सस्ता हो गया है.

  • अल्फा ऑटोमैटिक : इस वेरिएंट की रेग्यूलर कीमत करीब 14.89 लाख रुपये है, जिसे कंपनी ने 13.89 लाख रुपये कर दिया है. इससे यह वेरिएंट करीब एक लाख रुपये सस्ता हो गया है.

  • अल्फा ऑटोमैटिक ड्युअल टोन : इस वेरिएंट की रेग्यूलर कीमत करीब 15.05 लाख रुपये है, जिसे कंपनी ने 14.05 लाख रुपये कर दिया है. इससे यह वेरिएंट करीब एक लाख रुपये सस्ता हो गया है. मारुति ने जिम्नी एसयूवी के टॉप वेरिएंट अल्फा की कीमत में 1 लाख रुपये तक की कटौती की है. वहीं, इसका एंट्री लेवल जेटा वेरिएंट 2 लाख रुपये तक अफोर्डेबल हो गया है.

Also Read: Army के जवानों को मारुति ने दिया New Year का तोहफा! इस शोरूम में कार खरीद पर नहीं लगेगा TAX

मारुति जिम्नी थंडर का मुकाबला

मारुति जिम्नी थंडर के लिमिटेड एडिशन का सीधे तौर पर तो किसी दूसरी ऑफ-रोडिंग एसयूवी से मुकाबला नहीं है, लेकिनकई मायनों में इस कार का मुकाबला फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार जैसी लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर्स कार से है.

Exit mobile version