20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti की नेक्सा कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की बंपर छूट, जानें किसमें कितना फायदा

मारुति सुजुकी की ओर से कंपनी की कारों की खरीद करने वाले ग्राहकों को करीब 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक्सएल6 और इनविक्टो को छोड़कर बाकी की नेक्सा कारों पर छूट की लिस्ट जारी की है. इसमें 2023 और 2024 के मॉडलों को भी शामिल किया गया है.

Maruti Cars Discounts: देश में आम आदमी के लिए किफायती कार बनाने वाली मारुति अपनी नेक्सा कारों पर फरवरी 2024 के दौरान भारी छूट दे रही है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो मारुति सुजुकी की ओर से कंपनी की कारों की खरीद करने वाले ग्राहकों को करीब 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. मारुति सुजुकी इंडिया ने एक्सएल6 और इनविक्टो को छोड़कर बाकी की नेक्सा कारों पर छूट की लिस्ट जारी की है. इसमें 2023 और 2024 के मॉडलों को भी शामिल किया गया है. कंपनी की ओर से ग्राहकों को छूट के लाभ के तौर पर नकदी डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट छूट शामिल है.

मारुति इग्निस
Undefined
Maruti की नेक्सा कारों पर 1. 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट, जानें किसमें कितना फायदा 7

मारुति सुजुकी की ओर से इग्निस की खरीद पर ग्राहकों को करीब 44,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये तक की नकदी छूट, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 15,000 रुपये और 4,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट शामिल है. यदि आप एमवाई24 इग्निस खरीदना चाहते हैं, तो मैनुअल वेरिएंट के लिए नकद छूट 20,000 रुपये और एमएटी वेरिएंट के लिए 25,000 रुपये है. एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट जैसे अन्य लाभ समान रहेंगे. इसके अलावा, आप या तो 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का विकल्प चुन सकते हैं या 20,000 रुपये के स्क्रैपेज बोनस का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन दोनों को क्लब नहीं कर सकते. स्क्रैपेज बोनस हैचबैक के एमवाई23 और एमवाई24 दोनों मॉडलों के साथ उपलब्ध है. एक्स-शोरूम में मारुति इग्निस की कीमत 5.84 लाख रुपये से 8.11 लाख रुपये तक है.

मारुति बलेनो
Undefined
Maruti की नेक्सा कारों पर 1. 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट, जानें किसमें कितना फायदा 8

इसके अलावा, मारुति की ओर से बलेनो की खरीद पर ग्राहकों को करीब 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 20,000 रुपये तक की नकदी छूट, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 15,000 रुपये और 2,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट शामिल है. मारुति बलेनो को एमवाई23 और एमवाई24 दोनों स्टॉक के साथ एक्सचेंज बोनस (दो ऑफर को क्लब किए बिना) के बजाय 20,000 रुपये की वैकल्पिक स्क्रैप छूट के साथ भी पेश किया जा रहा है. एमवाई23 बलेनो के सभी वेरिएंट (एएमटी सहित लेकिन बेस-स्पेक सिग्मा और सीएनजी वेरिएंट को छोड़कर) को छूट के साथ लिया जा सकता है. एमवाई 23 बलेनो के सीएनजी वेरिएंट या तो 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस या 20,000 रुपये के स्क्रैपेज बोनस के साथ आते हैं. भारत में मारुति अपनी प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच बेचती है.

मारुति सियाज
Undefined
Maruti की नेक्सा कारों पर 1. 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट, जानें किसमें कितना फायदा 9

मारुति की ओर से सियाज की एमवाई 23 की खरीद पर ग्राहकों को करीब 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये तक की नकदी छूट, एक्सचेंज बोनस के तौर पर 25,000 रुपये और 3,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट शामिल है. मारुति सियाज की एमवाई23 मॉडल पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है. वहीं, एमवाई24 सियाज पर नकद छूट पूरी तरह से छूट जाती है. मारुति ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान की कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये तक रखी है.

मारुति जिम्नी
Undefined
Maruti की नेक्सा कारों पर 1. 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट, जानें किसमें कितना फायदा 10

मारुति जिम्नी की खरीद पर ग्राहकों को करीब 1.53 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 1.5 लाख रुपये तक की नकदी छूट और 3,000 रुपये की कॉरपोरेट छूट शामिल है. मारुति जिम्नी पर केवल एमवाई23 मॉडल के अल्फा वेरिएंट के साथ नकद छूट दी जा रही है. अगर आप एमवाई23 जिम्नी का जेटा ट्रिम खरीदना चाहते हैं, तो यह 75,000 रुपये से कम हो जाती है. मारुति एमवाई 24 जिम्नी को केवल 3,000 रुपये के कॉरपोरेट डिस्काउंट के साथ पेश कर रही है. एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.79 लाख रुपये के बीच है.

मारुति फ्रोंक्स
Undefined
Maruti की नेक्सा कारों पर 1. 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट, जानें किसमें कितना फायदा 11

मारुति की ओर से फ्रोंक्स के एमवाई 23 मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को करीब 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 60,000 रुपये तक की नकदी छूट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर 10,000 रुपये शामिल है. एमवाई23 मारुति फ्रोंक्स के केवल टर्बो वेरिएंट पर कुल 70,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. यदि आप नियमित पेट्रोल या सीएनजी वेरिएंट चुनते हैं, तो उन्हें केवल 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस या 15,000 रुपये के स्क्रैपेज बोनस के साथ हासिल किया जा सकता है. मारुति फ्रोंक्स के एमवाई24 टर्बो वेरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट प्रदान कर रही है, जबकि एक्सचेंज बोनस और वैकल्पिक स्क्रैपेज बोनस में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. फिलहाल, भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 7.52 लाख रुपये से 12.88 लाख रुपये तक है.

Also Read: Toyota बड़ी पावरहाउस है ये पॉपुलर लग्जरी एसयूवी कार, फेसलिफ्ट के साथ आ गई बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा
Undefined
Maruti की नेक्सा कारों पर 1. 5 लाख रुपये तक की बंपर छूट, जानें किसमें कितना फायदा 12

मारुति की ओर से ग्रैंड विटारा के एमवाई 23 मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को करीब 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 25,000 रुपये तक की नकदी छूट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर 50,000 रुपये शामिल है. मारुति ग्रैंड विटारा के एमवाई23 और एमवाई24 रेग्युलर माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट पर 30,000 रुपये का वैकल्पिक स्क्रैपेज बोनस मिलता है, जो एमवाई23 और एमवाई24 एसयूवी के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 55,000 रुपये तक जाता है. यदि आप एमवाई23 या एमवाई24 माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट चुनते हैं, तो एक्सचेंज बोनस घटकर 30,000 रुपये हो जाता है. एमवाई23 मॉडल के लिए 25,000 रुपये की नकद छूट भी घटकर 15,000 रुपये हो जाती है. मारुति ने ग्रैंड विटारा की कीमत 10.80 लाख रुपये से 19.93 लाख रुपये के बीच रखी है.

Also Read: Kia ने ये क्या किया… कार है या मिनीवैन? इनोवा हाइक्रॉस का तो हो गया काम!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें