23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईवे पर लेन शिफ्ट करने में नहीं होगी परेशानी, Maruti ने इस कार की स्टीयरिंग में लगाया बटन

मारुति सुजुकी इंडिया ने एडवांस्ड फीचर्स से लैस नई स्विफ्ट कार को टोक्यो में आयोजित जापान मोबिलिटी शो 2023 में भी प्रदर्शित किया है. मारुति की नई स्विफ्ट को अगले साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

नई दिल्ली : कार चलाने वालों को अब हाईवे पर ड्राइविंग करते समय लेन शिफ्ट करने में परेशानी नहीं होगी. भारत की घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी नई कार स्विफ्ट की स्टीयरिंग में एक नए बटन को एड किया है, जिससे इस कार को चलाने वाले ऑटोमेटिक तरीके से अपनी गाड़ी के लेन को शिफ्ट कर सकेंगे. सबसे खास यह है कि मारुति सुजुकी ने अपनी नई स्विफ्ट कार की स्टीयरिंग में लेन कीपिंग असिस्ट बटन दिया है, जो कार चलाने वालों के लिए बेहद जरूरी है.

कब लॉन्च होगी मारुति की नई स्विफ्ट कार

मारुति सुजुकी इंडिया ने एडवांस्ड फीचर्स से लैस नई स्विफ्ट कार को टोक्यो में आयोजित जापान मोबिलिटी शो 2023 में भी प्रदर्शित किया है. मारुति की नई स्विफ्ट को अगले साल 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

मारुति नई स्विफ्ट में एडवांस्ड फीचर्स और एडीएएस टेक्नोलॉजी

मारुति सुजुकी की ओर से जारी की गई तस्वीरों में नई स्विफ्ट प्रीमियम कार की तरह दिखाई दे रही है. इसमें फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी नजर आ रहा है. इस कार को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह फ्यूल इकोनॉमिक कार है. इसे एडवांस्ड फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है. हालांकि, इसे विदेश में टेस्ट के दौरान कई बार देखा गया है. बताया यह भी जा रहा है कि इस नई कार को डिजाइन करने के लिए डेवलपमेंट विजन का इस्तेमाल किया जा सकता है.

स्विफ्ट में कितना किया गया है बदलाव

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाली प्रोडक्शन स्पेक 2024 नई स्विफ्ट का कॉन्सेप्ट में थोड़ा कम एडिशन होगा. इसके स्पाई शॉट्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें एक नया फ्रंट एड किया जा सकता है, जिसमें पावरफुल एलईडी हेडलैंप्स, क्लैमशेल बोनट, नए फॉग लाइट्स, फ्रंट बंपर, ओवरऑल एयर इनटेक, ऑल न्यू एलॉय व्हील्स, नया डिजाइन वाला टेल लैंप और रियर बंपर शामिल हैं.

Also Read: PHOTO: माइलेज की चैंपियन है Maruti की ये एसयूवी कार, टिआगो और सी3 को दे रही टक्कर

2024 की पहली छमाही में बिक्री के लिए होगी उपलब्ध

इसके साथ ही, बताया यह भी जा रहा है कि कार के पिछले दरवाजे के हैंडल को उसके ट्रेडिशन पोजीशन पर शिफ्ट किया जा सकता है. अब इनमें पिलर्स नहीं लगाए जाएंगे. हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म को तेज हैंडलिंग फीचर्स से समझौता किए बिना पहले से अधिक मजबूत बनाया जाएगा. फाइव सीटर इस कार को भारत के बाजार में 2024 की पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होने के आसार हैं.

Also Read: Army के जवानों को मारुति ने दिया New Year का तोहफा! इस शोरूम में कार खरीद पर नहीं लगेगा टैक्स

कैसा हो सकता है इंजन

रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि हैचबैक कार स्विफ्ट में एक नया इंजन देखने को मिल सकता है. इसका इंजन 3-सिलेंडर वाला 1.2 लीटर स्टॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल वाला होगा. बताया जा रहा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल पर करीब 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की माइलेज दे सकती है. पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए इस कार में डुअल सेंसर ब्रेक सपोर्ट, एडेप्टिव हाईबीम सिस्थ्म और ड्राइविंग मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं.

Also Read: 31 दिसंबर से पहले खरीद लीजिए मारुति और ऑडी की कार, वर्ना फिर 01 जनवरी से मलते रह जाइएगा हाथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें