23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maruti Suzuki eVX देगी 500Km का रेंज, डबल बैटरी ऑप्शन के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स!

मारुति सुजुकी eVX एक प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रिक SUV होने की क्षमता रखती है. यह अपनी लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में भारी मांग पैदा कर सकती है. eVX के डिजाइन की बात करें तो कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में ये काफी अलग होगी.

Undefined
Maruti suzuki evx देगी 500km का रेंज, डबल बैटरी ऑप्शन के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स! 6

Maruti Suzuki eVX: मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने हाल ही में ग्रेटर नोएडा में 2023 ऑटो एक्सपो में eVX कॉन्सेप्ट की ग्लोबल पेश किया था. अगले साल कंपनी की लॉन्च होने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक कार भी होगी. eVX कॉन्सेप्ट को इसके नए मॉडल को कुछ हफ्ते पहले टोक्यो में जापान मोबिलिटी शो 2023 में दिखाया गया था. अब खबरें हैं कि मारुति eVX इलेक्ट्रिक को दो बैटरी ऑप्शन के साथ ला सकती है. जिनकी रेंज 400Km और 550Km तक होगी.

Undefined
Maruti suzuki evx देगी 500km का रेंज, डबल बैटरी ऑप्शन के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स! 7

मारुति सुजुकी eVX का डिजाइन

सुजुकी eVX के डिजाइन की बात करें तो कॉन्सेप्ट मॉडल की तुलना में ये काफी अलग होगी. इसमें पीछे की तरफ पूरी चौड़ाई को कवर करने वाले हॉरीजोंटल LED लाइट बार मिलेंगे. इसमें एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैम्प, शार्क फिन एंटीना और एक स्लोव टैरिस मिलता है.

Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख!
Undefined
Maruti suzuki evx देगी 500km का रेंज, डबल बैटरी ऑप्शन के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स! 8

मारुति सुजुकी eVX डिजाइन

इसके एक्सटीरियर की बात करें इसमें एक रेक्ड फ्रंट विंडशील्ड, स्कॉवयर-ऑफ व्हील और वार्प के अंदर छिपी मस्कुलर साइड क्लैडिंग मिलती है. इसमें 17-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे. इसकी लंबाई लगभग 4,300 mm, चौड़ाई 1,800 mm और ऊंचाई 1,600 mm हो सकती है.

Undefined
Maruti suzuki evx देगी 500km का रेंज, डबल बैटरी ऑप्शन के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स! 9

मारुति सुजुकी eVX की बैटरी और रेंज

सुजुकी eVX में सिंगल और डुअल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दोनों उपलब्ध होंगे. इसे यूरोप और जापान जैसे इंटरनेशनल मार्केट के लिए आरक्षित किया जा सकता है. eVX को 60 किलोवाट ली-आयन बैटरी पैक से लैस किया जा सकता है, जो लगभग 500 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज दे सकती है. टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई फोटोज में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और डुअल-स्क्रीन लेआउट भी दिखाया गया है.

Also Read: Upcoming Electric Cars: 2024 में लॉन्च होने वाली इन इलेक्ट्रिक कारों का सबको है बेसब्री से इंतजार!
Undefined
Maruti suzuki evx देगी 500km का रेंज, डबल बैटरी ऑप्शन के साथ एक से बढ़कर एक फीचर्स! 10

मारुति सुजुकी eVX का मुकाबला

मारुति सुजुकी eVX का मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा XUV700 बेस्ड इलेक्ट्रिक SUV, हुंडई क्रेटा बेस्ड ईवी, टाटा कर्व ईवी, होंडा एलिवेट ईवी, किआ सेल्टोस ईवी जैसे दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल से होगा. 2025 और 2026 में शून्य-उत्सर्जन व्हीकल को लॉन्च करने की योजना है. इसे टोयोटा के 40PL से प्राप्त 27L आर्किटेक्चर पर तैयार किया जाएगा.

Also Read: रतन टाटा का सपना होगा साकार, TATA Nano EV बनेगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें