मिडिल क्लास फैमिली में मारुति कार का जलवा! खरीद पर 40 हजार की छूट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नौ कलर ऑप्शन दिए गए हैं. मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. पिछले साल दिसंबर में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 11,843 यूनिट्स की बिक्री हुई.
Discount on Maruti Suzuki Swift: भारत में इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड, सीएनजी और लग्जरी कारों के आगे हैचबैक कारों की मांग में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. लेकिन, कुछ हैचबैक कारों का जलवा अब भी बरकरार है. ये कारें छोटे परिवार के लिए माकूल तो हैं हीं, इसके साथ ही इनकी कीमतें भी काफी कम हैं. इसलिए मिडिल क्लास फैमिली में ये अब भी पॉपुलर बनी हुई हैं. इन्हीं हैचबैक कारों में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट कार भी शामिल है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट की जब कभी भी बात आती है, तो हैचबैक सेगमेंट की बाकी कारें एक तरफ हो जाती हैं. देखा जाए, तो हैचबैक कारों के सेगमेंट में मारुति की बाजार हिस्सेदारी अन्य कार कंपनियों से अधिक बनी हुई है. इसी का नतीजा है कि दिसंबर 2023 में अकेले मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने छोटी और सस्ती कारों की कैटेगरी में सबको पछाड़ते हुए नंबर वन का ताज हासिल कर लिया है.
जहां तक मारुति स्विफ्ट की बिक्री बात है, तो पिछले साल दिसंबर में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की 11,843 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस सेगमेंट में मारुति का कोई मुकाबला नहीं है. टॉप 3 हैचबैक कारों में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की गाड़ियां शामिल हैं. बिक्री के मामले में हुंडई आई10, आई20 और टाटा टियागो भी इससे पीछे हैं.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर डिस्काउंट
मारुति सुजुकी अपनी हैचबैक कार स्विफ्ट पर करीब 40,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 9.03 लाख रुपये तक जाती है. यह कुल चार वेरिएंट में आती है, जिसमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का कलर
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नौ कलर ऑप्शन दिए गए हैं. इनमें पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सॉलिड फायर रेड एक्सटीरियर, पर्ल आर्कटिक व्हाइट रूफ के साथ पर्ल मेटेलिक मिडनाइट ब्लू एक्सटीरियर, पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ पर्ल आर्कटिक व्हाइट एक्सटीरियर, मेटेलिक मेग्मा ग्रे, पर्ल मिडनाइट ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, मेटेलिक सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड और मेटेलिक लुसेंट ऑरेंज एक्सटीरियर शेड शामिल हैं. यह 5 सीटर कार है और इसमें पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं.
Also Read: महिंद्रा की इस बड़ी कार के आगे क्रेटा फेल! नए अपडेट साथ सफारी को मात
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का इंजन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बेहतर माइलेज के लिए कंपनी ने इसमें इंजन के साथ आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर भी दिया है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. स्विफ्ट में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी रखा गया है, जिसका पावर आउटपुट 77.5पीएस प्रति 98.5एनएम है. इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में सीएनजी किट दी गई है.
Also Read: Honda की इस ईवी कार के सामने रेलवे की ‘सैलून’ फीकी! स्टीयरिंग नहीं तार से घूमेगा पहिया
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फीचर्स और मुकाबला
मारुति सुजुकी स्विफ्ट में नई 4.2 इंच कलर ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं. सवारियों की सुरक्षा के लिए इस कार के एएमटी वेरिएंट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल होल्ड कंट्रोल दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलते हैं. बाजार में इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और रेनॉल्ट ट्राइबर से है.
Also Read: मारुति न टाटा… टोयोटा सिर फिर सजा ताज!