63 हजार रुपये में घर ले जाएं Maruti Swift कार, यहां जानिए पूरी डीटेल

Maruti Suzuki Swift भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में से एक है. अपने शानदार लुक्स, दमदार फीचर्स और बेमिसाल माइलेज के दम पर इस कार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनायी है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (Maruti Swift price) 5 लाख 72 हजार रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 9 लाख 33 हजार तक जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2021 1:18 PM
an image

Maruti Suzuki Swift भारत की सबसे ज्यादा बिकनेवाली कारों में से एक है. अपने शानदार लुक्स, दमदार फीचर्स और बेमिसाल माइलेज के दम पर इस कार ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनायी है. इस कार की एक्स-शोरूम कीमत (Maruti Swift price) 5 लाख 72 हजार रुपये है, जो इसके टॉप मॉडल के लिए 9 लाख 33 हजार तक जाती है.

अगर आपको यह कार पसंद है, लेकिन इसकी कीमत आपके बजट के बाहर है, आपके सामने फाइनैंस का ऑप्प्शन खुला है. यानी आप इस कार को आसान मासिक किश्तों (EMI) पर ले सकते हैं. इसके लिए आपको डाउनपेमेंट के लिए बहुत ज्यादा रकम अदा करने की जरूरत भी नहीं है. आइए जानें मारुति स्विफ्ट के आसान फाइनैंस ऑप्शंस के बारे में-

Maruti Swift के बेस मॉडल ( LXI Petrol) आप 63000 की डाउनपेमेंट करके कार अपने घर ले जा सकते हैं. दिल्ली में इस कार की ऑन रोड प्राइस 6,28,610 रुपये है. 63000 के डाउनपेमेंट के बाद आपको 5 साल के लिए 5,65,610 का लोन लेना होगा, जिस पर 9.8 फीसदी का ब्याज दर जुड़ेगा. ब्याज जोड़ने के बाद इस कार की कीमत 7,17,720 रुपये हो जाएगी.

Also Read: Kia Seltos घर ले जाएं 1 लाख 11 हजार रुपये में, ये रही EMI और फीचर्स की डीटेल्स

इसका मतलब आपको 1,52,110 का ब्याज देना होगा. आपको इस कार के लिए हर महीने 11,962 रुपये 5 साल तक देना होगा. अगर आप चाहते हैं कि आपके जेब पर इसका बोझ और कम पड़े, तो आप 6 साल के लिए भी फाइनैंस करा सकते हैं. इसके लिए आपको 1,84,702 रुपये का ब्याज देना होगा, जिसके बाद कार की कीमत 7,50,312 हो जाएगी और आपको हर महीने 10,421 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

Maruti Suzuki Swift कार के इंजन और फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको 1197cc का इंजन मिलेगा और यह मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आयेगी. स्विफ्ट कार की माइलेज के बारे में मारुति सुजुकी कंपनी का दावा है कि वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर इसका माइलेज 23.2 से 23.76 किमी/लीटर है. वहीं, मारुति सुजुकी का दावा है कि सामान्य परिस्थितियों में यह कार एक लीटर पेट्रोल में 16 किलोमीटर आसानी से दौड़ जाएगी. इस कार में अलॉय व्हील, टच स्क्रीन, फ्रंट फॉग लाइट्स, 37 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक, फ्रंट और रियर पावर विंडो, व्हील कवर मिलता है. स्विफ्ट 5 सीटर है और लंबाई 3845, चौड़ाई 1735 और व्हीलबेस 2450 है.

Also Read: Hyundai i20 vs Tata Altroz iTurbo: सबसे सस्ती इंटरनेट हैचबैक कारों मे कौन किसपर भारी? जानें इनकी कीमत और फीचर्स की डीटेल

Exit mobile version