Top 10 Hatchback Cars: त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर-नवंबर का महीना ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी लाभदायक साबित हुआ है. खासकर, नवंबर के महीने में पैसेंजर व्हीकल्स की डिमांड काफी रही. हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि ग्राहक सभी पैसेंजर कारों में अपनी दिलचस्पी दिखाई. पैसेंजर वाहनों में एसयूवी कारों की डिमांड काफी अधिक रही, लेकिन हैचबैक कारों ने कमजोर प्रदर्शन नहीं किया. अभी हाल ही में जारी आंकड़ों पर नजर डालें, तो नवंबर 2023 के दौरान हैचबैक कारों की बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी वैगनआर टॉप पर है. वहीं, टाटा अल्ट्रोज तीन फीसदी की गिरावट के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है. खुद मारुति सुजुकी इंडिया की कई ऐसी हैचबैक कारें हैं, जो वैगनआर के मुकाबले कहीं नहीं टिकतीं. इनमें मारुति सुजुकी सेलेरियो भी शामिल है, जो नवंबर में 11 फीसदी की गिरावट के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गई. आइए, जानते हैं कि नवंबर में टॉप 10 हैचबैक कारों में किसकी कितनी डिमांड रही और उनकी कितनी इकाइयां बेची गईं.
मारुति सुजुकी वैगनआर
त्योहारी सीजन के दौरान नवंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक कारों में वैगनआर टॉप सेलिंग कार साबित हुई. मारुति सुजुकी ने नवंबर 2023 में वैगनआर की करीब 16,567 इकाइयों की बिक्री की. हालांकि, कंपनी ने नवंबर 2022 में इसकी करीब 14,720 इकाइयां बेची थीं. इस साल के नवंबर महीने में करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर पहले पायदान पर पहुंच गई है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
नवंबर 2023 में टॉप 10 सेलिंग हैचबैक कारों में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट है. इस महीने के दौरान मारुति ने स्विफ्ट की करीब 15,311 इकाइयों की बिक्री की. कंपनी ने नवंबर 2022 में इस मॉडल की करीब 15,153 इकाइयां बेचीं. सालाना आधार पर देखेंगे, तो नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की बिक्री में करीब 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मारुति सुजुकी बलेनो
इसके अलावा, टॉप 10 हैचबैक कारों की सूची में मारुति बलेनो तीसरे नंबर पर है. नवंबर 2023 में मारुति सुजुकी ने बलेनो की करीब 12,961 इकाइयों की बिक्री की. कंपनी ने नवंबर 2022 में इस मॉडल की करीब 20,945 इकाइयों की बिक्री की थी. सालाना आधार पर इस साल के नवंबर में मारुति बलेनो की बिक्री में करीब 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
टॉप 10 हैचबैक कारों की सूची में मारुति सुजुकी ऑल्टो चौथे नंबर पर आती है. नवंबर 2023 में मारुति ने ऑल्टो की करीब 8,076 इकाइयां बेचीं, जबकि कंपनी ने नवंबर 2022 में इस मॉडल की करीब 15,663 की बिक्री की थी. इस लिहाज से देखेंगे, तो इस साल के नवंबर में ऑल्टो की बिक्री में सबसे बड़ी करीब 48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
हुंडई आई20
हुंडई आई20 नवंबर महीने में बिकने वाली टॉप 10 हैचबैक कारों की सूची में पांचवें स्थान पर है. नवंबर 2023 में हुंडई मोटर ने इस मॉडल की करीब 5,727 इकाइयों की बिक्री की, जबकि उसने नवंबर 2022 में इसकी करीब 7,236 इकाइयां बेची थीं. सालाना आधार पर इस साल के नवंबर में आई20 कार की बिक्री में करीब 21 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
टाटा टियागो
टाटा मोटर्स की टिआगो हैचबैक कारों की सूची में छठे स्थान पर है. घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ने नवंबर 2023 में इस मॉडल की करीब 5,508 इकाइयां बेचीं, जबकि एक साल पहले नवंबर 2022 में उसने इस मॉडल की करीब 5,097 की बिक्री की थी. हालांकि, इस साल के नवंबर में इस कार की बिक्री में करीब 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
Also Read: Maruti की इस कार की अब परदेस में भी जमेगी धाक, चहकती-चमकती हुई पहुंची ये देश
टाटा अल्ट्रोज
टाटा मोटर्स की एक दूसरी हैचबैक कार टाटा अल्ट्रोज ने भी इस साल के त्योहारी सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. कंपनी ने नवंबर 2023 में इस मॉडल की करीब 4,955 इकाइयों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले उसने नवंबर 2023 में इस कार की करीब 5,084 इकाइयां बेची थीं. सालाना आधार पर इस कार की बिक्री में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह टॉप 10 हैचबैक कारों की सूची में 7वें स्थान पर पहुंच गई.
Also Read: Royal Enfield की ये सस्ती बाइक टीवीएस रोनिन का करेगी खात्मा! स्टाइल, लुक और माइलेज दमदार
हुंडई ग्रैंड आई10
दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर की हैचबैक कारों में ग्रैंड आई10 शामिल है. कंपनी ने नवंबर 2023 में इस मॉडल की करीब 4,708 इकाइयों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले उसने इस कार की करीब 7,961 इकाइयों को बेचा था. सालाना आधार पर देखेंगे, तो इस साल के नवंबर में हुंडई ग्रैड आई10 की बिक्री में मारुति सुजुकी ऑल्टो के बाद सबसे बड़ी दूसरी करीब 41 फीसदी की गिरावट है और इसी के साथ यह टॉप 10 हैचबैक कारों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गई.
Also Read: Maruti Dzire की बाजार में दबदबा कायम, हुंडई और होंडा की सेडान कारों को चटा रही है धूल
टोयोटा ग्लैंजा
त्योहारी सीजन के दौरान टोयोटा मोटर की हैचबैक कार ग्लैंजा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. कंपनी ने नवंबर 2023 के दौरान इस मॉडल की करीब 3,950 इकाइयों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले उसने इस कार की करीब 4,393 इकाइयां बेची थीं. सालाना आधार पर इस साल के नवंबर में ग्लैंजा की बिक्री में करीब 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसी के साथ यह टॉप 10 हैचबैक कारों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गई.
Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख!
मारुति सुजुकी सेलेरियो
इस साल के त्योहारी सीजन के नवंबर महीने में मारुति सुजुकी इंडिया की वैगनआर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गई, वहीं मारुति की ही एक दूसरा मॉडल सेलेरियो की नंबवर 2023 में केवल 2,215 इकाइयों की ही बिक्री हुई. वहीं, कंपनी ने नवंबर 2022 में इस कार की करीब 2,483 इकाइयों की बिक्री की थी. सालाना आधार पर देखेंगे, तो मारुति की सेलेरियो की बिक्री में करीब 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इसी के साथ यह टॉप 10 हैचबैक कारों की सूची में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई.