Loading election data...

बांस की लकड़ी से करती थी प्रैक्टिस, मजदूर की बेटी ने हाई जंप में मेडल जीत लहराया परचम

भारत की 16 साल की हाई जम्पर पूजा ने हाल ही में कोरिया में आयोजित हुई एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया.

By Saurav kumar | June 14, 2023 7:18 PM

भारत की 16 साल की हाई जम्पर पूजा ने हाल ही में कोरिया में आयोजित हुई एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. पूजा ने इस टूर्नामेंट में 1.82 मीटर का अपना बेस्ट अटैम्पट किया और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस अटैम्पट के साथ ही पूजा ने अंडर-18 और अंडर-20 नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

हरियाणा की रहने वाली हैं पूजा

देश का नाम रौशन करने वाली पूजा हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता महज रोजाना 500 रुपये की दिहाड़ी पर मजदूरी करते हैं. पूजा के पिता का नाम हंसराज है. हंसराज को उस खेल का कोई आइडिया नहीं था जिसमें उनकी बेटी ने कमाल किया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार  पूजा अपने पिता के साथ एकेडमी में योगा सीखने गई थीं. लेकिन फिजिकल टेस्ट के दौरान उनके कोच बलवान पात्रा ने महसूस किया कि पूजा के पैर काफी मजबूत हैं. पात्रा 2017 से उनके साथ काम कर रहे हैं. स्कूल के पीटी टीचर ने फिर पूजा को ट्रायल दिलवाने का सोचा.

बोरियों में घास भर पूजा ने की प्रैक्टिस

पूजा की इस उपलब्धि पर उनके कोच बलवान ने कहा कि उनके पास जम्पिंग पिट नहीं था तो उन्होंने कुछ जुगाड़ किया. उन्होंने पास के मैदान से घास इकट्ठा की. उसे बोरियों में भर जम्पिंग पिट बनाया. इसके अलावा उन्होंने बांस की लकड़ी को बार बनाया. इसी तरह पूजा ने हाई जम्प की बारीकियां सीखीं. तकरीबन एक साल तक पूजा ने इसी तरह अभ्यास जारी रखा. फिर पात्रा के दोस्त जो जाने-माने जैवलिन थ्रो के कोच हैं- हनुमान ने एक पिट गिफ्ट किया.

जल्द नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगी पूजा

पूजा को पिछले महीने बेंगलुरु में नेशनल कैंप में हाई जंप रिकॉर्ड होल्डर सहाना कुमारी ने देखा. सहाना के अनुसार पूजा उनके 1.92 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. उन्होंने कहा कि पूजा जो हाइट हासिल कर रही हैं वो शानदार है.

सहाना ने बताया कि उन्होंने भारत की इस उभरती हुई स्टार से बात की थी और उन्हें बताया था कि अगर वह धीरे-धीरे जंप में 8-10 स्ट्राइड बढ़ाती हैं तो उनके जंप में काफी फायदा होगा और जल्द ही वो नेशनल रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगी.

Also Read: कमबैक में कमाल करने वाले अजिंक्य रहाणे को रैकिंग में हुआ जबरदस्त फायदा, अश्विन की बादशाहत अब भी कायम

Next Article

Exit mobile version