22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिव इन रिलेशन में रहने वाले 100 जोड़ों का खूंटी में हुआ सामूहिक विवाह, डिस्ट्रिक्ट जज ने दिये आशीर्वाद

jharkhand news: लिव इन रिलेशन में रहनेवाले 100 जोड़ों का खूंटी में सामूहिक विवाह हुआ. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बता दें कि झारखंड के गांवों में लिव इन रिलेशन में रहनेवाले जोड़ों को ढुकु कहा जाता है.

Jharkhand news: खूंटी जिला प्रशासन और निमित्त संस्था की सहयोग से रविवार को बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम परिसर में लिव इन रिलेशन में रहनेवाले 100 जोड़ों का सामूहिक विवाह किया गया. पहान और पुजारियों द्वारा पारंपरिक तरीके से विवाह संपन्न कराकर लिव इन रिलेशन में रहने वालों को सामाजिक मान्यता दिलाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी.

Undefined
लिव इन रिलेशन में रहने वाले 100 जोड़ों का खूंटी में हुआ सामूहिक विवाह, डिस्ट्रिक्ट जज ने दिये आशीर्वाद 2
बिना शादी के साथ रहने वाले जोड़ों को मिली नयी दिशा

इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट जज श्री सत्यप्रकाश ने कहा कि झारखंड के गांवों में हजारों ऐसे जोड़ें हैं जिनका औपचारिक विवाह नहीं हुआ है. लिव इन रिलेशन में रहने वाले परिवारों को गांव में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता है. जिससे असुरक्षा की भावना बनी रहती है और कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे परिवारों के लिए यह कार्यक्रम उम्मीद जगाता है. बिना शादी के साथ रहने वाले जोड़ों को अब नई दिशा मिली है.

सामूहिक विवाह से हजारों परिवार के लिए उम्मीद जगी

वहीं, डीसी शशि रंजन ने कहा कि लिव इन रिलेशन में रहने वाले जोड़ों की सामूहिक विवाह से हजारों परिवारों के लिए उम्मीद जगी है. उन्हें सामाजिक रूप से सम्मान दिलाया जा सकेगा. कहा कि नव विवाहित जोड़ों को जिला प्रशासन की ओर से सभी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जायेगा. उन्हें रजिस्टर्ड विवाह प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा. महिलाओं को जेएसएलपीएस की सखी मंडल से जोड़कर उनका आर्थिक विकास सुनिश्चित किया जायेगा.

Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : बेटे के बाद दो माह से लापता बेटी भी मिली, खूंटी के कमल ने जताया आभार ढुकु को झेलनी पड़ती है काफी परेशानी

निमित्त संस्था की सचिव निकिता सिन्हा ने बताया कि झारखंड के गांवों में लिव इन रिलेशन में रहने वाले जोड़ों को ढुकु कहा जाता है. उन्हें समाज में कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती है. संस्था द्वारा ऐसे जोड़ों को सामाजिक मान्यता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार, मनोज कुमार, निशा कुमार, वीके सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें