Dhanbad Fire Incident: धनबाद अग्निकांड में 14 शवों की हुई पहचान, देखें पूरी लिस्ट

Dhanbad Fire Incident: धनबाद के जोड़ापोखर स्थित आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गये थे. इस घटना में सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है.

By Nutan kumari | February 1, 2023 12:51 PM

Dhanbad Fire Incident: धनबाद के जोड़ापोखर स्थित आशीर्वाद टावर में लगी भीषण आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गये थे. इस घटना के बाद एक तरफ फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्थानीय लोग, जान बचाने में जुटे हुए थे. दूसरी तरफ आशीर्वाद टावर के बगल में स्थित पाटलिपुत्रा नर्सिंग होम के डॉक्टर से लेकर सभी कर्मचारी राहत कार्य में लगे हुए थे. फिलहाल, अग्निकांड में 14 शवों की शिनाख्त कर ली गई है.

अग्निकांड में 14 शवों की हुई पहचान
  • मृतकों में मरने वाले का नाम है. पहला नाम माला देवी है, इसकी उम्र 40 वर्ष, पति- सुबोध लाल फ्लैट नं.-बी4 चौथा तल, आशीर्वाद टावर, जोड़ाकाटक रोड थाना की रहने वाली थी.

  • दूसरा नाम विजयी लाल है. उनकी उम्र 70 वर्ष था, वह भी धनबाद के ही रहने वाले थे.

  • तीसरा नाम सविता देवी है, उनकी उम्र 32 वर्ष, पति- पिन्टू सिंह – राजेन्द्रनगर, तेतुलिया थाना बालीडीह, जिला- बोकारो की रहने वाली थी.

  • चौथा नाम अमन कुमार, उम्र 07 वर्ष (पुरुष) पिता- पिन्टू सिंह बोकारो का रहने वाला था.

  • वहीं, पांचवा नाम सुशीला देवी उम्र 49 वर्ष (महिला), पति- इन्द्रदेव लाल हजारीबाग का रहने वाला था.

  • छठां नाम तन्वी राज, उम्र 03 वर्ष, (महिला), पिता- संजीत कुमार लाल, हजारूबाग की रहने वाली थी.

  • सातवां नाम सुनीता देवी, उम्र -50 वर्ष (महिला), पे0-विनोद लाल, बोकारो जिले की रहने वाली थी.

Dhanbad fire incident: धनबाद अग्निकांड में 14 शवों की हुई पहचान, देखें पूरी लिस्ट 2
  • आठवां नाम आशा देवी, उम्र 45 वर्ष (महिला), पिता- स्व० सुखदेव दास, जिला-नवादा की रहने वाली थी.

  • 9वां नाम श्रेया कुमारी, 07 वर्ष (महिला) – बिट्टु लाल, ईटखोरी, जिला- चतरा की रहने वाली थी.

  • 10वां नाम बिन्दा देवी, उम्र 65 वर्ष (महिला), पति स्व नारंगी लाल, बेरमो जिला-बोकारो की रहने वाली थी.

  • वहीं, 11वां नाम पुतूल देवी, उम्र 60 वर्ष(महिला), पति- राजगीर लाल धनबाद की रहने वाली थी.

  • 12वां नाम गौरी देवी, उम्र-58 वर्ष, पति-राजगीर लाल धनबाद की रहने वाली थी.

  • वहीं, 13वां नाम शुशीला देवी, उम्र 60 वर्ष (महिला), पति चन्द्रिका लाल धनबाद की रहने वाली थी.

  • वहीं, 14वां नाम बेबी देवी, उम्र 40 वर्ष (महिला), पति- दिनेश लान बोकारो की रहने वाली थी.

Also Read: धनबाद अग्निकांड : भ्रष्ट तंत्र के कारण गयी 14 की जान, आशीर्वाद टावर में नहीं किया गया नियमों का पालन

Next Article

Exit mobile version