Aligarh News: अलीगढ़ जनपद में थाना रोरावर क्षेत्र के गोंडा पुल के पास सोमवार देर शाम कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की टीमें आग बुझाने में जुटी रहीं.
छह से ज्यादा गाड़ियों के जरिए आग बुझाने के प्रयास किए गए. भीषण आग को काबू में करने के लिए आगरा से भी दमकल की गाड़ियां अलीगढ़ बुलाई गईं. आग के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. इस इलाके में प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम अवैध रूप से संचालित है. मौके पर बिजली नहीं होने से अंधेरे की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई घंटों बाद बाद रात में लपटों पर काबू पाया जा सका.
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के अधिकारी पहले दमकल की तीन गाड़ियों के साथ आग बुझाने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका. बीच में ही पानी खत्म होने के कारण आग की उठती लपटों के बीच दमकल कर्मी खाली गाड़ियों को लेकर चले गए. इसके बाद फिर दोबारा आग बुझाने का काम शुरू किया गया.
Also Read: कानपुर: सातवीं के छात्र की सरेआम गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, सामने आई ये वजह…
मौके पर दमकल की छह गाड़ियां लगाई गईं. फायर बिग्रेड की टीम कई घंटों तक प्लास्टिक गोदाम में लगी आग पर काबू करने की कोशिश में जुटी रहीं. अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कबाड़ का यह गोदाम गुलशेर का है, जहां प्लास्टिक रखा हुआ था.
कबाड़ की वजह से आग की लपटों के साथ पूरे इलाके में धुंआ फैल गया. आग पर काबू पाने के लिए आगरा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं. लपटों पर काबू पा लिया गया है. लेकिन, आग अभी भी सुलग रही है. नुकसान का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है.