23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra News: आगरा के स्पेयर पार्ट गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान स्वाहा

Agra News: ताजनगरी आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र के बालूगंज में सोमवार सुबह एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.

Agra News: ताजनगरी आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र के बालूगंज में सोमवार सुबह एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए और अपनी दुकानों से बाहर निकल आए. घटना की सूचना तत्काल क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग को काबू पाने में जुट गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बालूगंज में डाल चंद जैन की बजाज ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान और गोदाम है. सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके गोदाम से धुआं निकल रहा था. जिसके बाद उन्होंने गोदाम में जाकर देखा तो आग लगी हुई थी. कुछ ही पल में यह छोटी सी आग बड़े रूप में बदल गई इसके बाद गोदाम मालिक भी बाहर निकल आए.

Also Read: India Biggest Malls: ये हैं देश के सबसे बड़े मॉल, लिस्ट में दिल्ली-मुंबई का नहीं बल्कि UP का है दबदबा

गोदाम में लगी आग की जानकारी जैसे ही पास के लोगों को लगी वह भी दहशत की वजह से अपने घरों से और दुकान से बाहर निकल आए. तत्काल गोदाम मालिक ने आग की सूचना पुलिस विभाग को दी. जिससे क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई.

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम के प्रथम तल पर एक परिवार रह रहा था. जिसके चार पांच लोग आग की वजह से घर में ही फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है. दमकल अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि आग विकराल रूप ले चुकी थी. इस आग पर काबू पाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. दमकल कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर ही अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आग को बुझाया. लेकिन जब तक सामान जलकर खाक हो चुका था आग में लाखों रुपए का सामान जलने की संभावना जताई जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें