Galaxy Plaza Fire: ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बिल्डिंग से कूदे लोग

ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लग गई है जिसके बाद लोग प्लाजा से कूदने लगे. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. हादसा ग्रेटर वेस्ट में हुआ.

By Sanjay Singh | July 13, 2023 1:44 PM
an image

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित गैलेक्सी प्लाजा में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना से हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

अफरा-तफरी के इस माहौल में कुछ लोगों ने बिल्डिंग में आग लग जाने के बाद खुद की जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से छलांग लगाई. दो लोग खिड़की से लटकते हुए कूद गए. इस दौरान एक व्यक्ति को गंभीर चोटें भी आई हैं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस व्यक्ति के सिर और रीढ़ की हड्डी में चोट की बात कही जा रही है. वहीं, प्लाजा में आग लगने की जानकारी मिलने की बाद फायर विभाग की टीम आनन फानन में मौके पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत-बचाव के निर्देश दिए.

गैलेक्सी प्लाजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना इलाके के गौर सिटी वन फर्स्ट एवेन्यू में स्थित है. इस प्लाजा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है. ऐसे में यहां आग लगने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. ऐसे में कई लोग प्लाजा में अंदर फंस गए. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के जरिए दमकलकर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का काम शुरू किया. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं धुआ बाहर निकालने के लिए शीशों को तोड़ा गया. बताया जा रहा है कि दो बच्चों के साथ ही कुछ अन्य लोग अंदर फंसे हुए हैं. हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत-बचाव के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

कपड़ा फैक्टरी में आग लगने से चार गंभीर रूप से झुलसे

इससे पहले नोएडा की एक कपड़ा फैक्टरी में आग लगने की खबर आई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार रात सेक्टर-63 के एफ-ब्लॉक में स्थित फैक्टरी में हुई.

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं दमकल की 12 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई है. फैक्टरी में काम करने वाले अब्दुल रहमान, मुकेश और शंभू पासवान गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सभी का अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version