धनबाद (टुंडी), चन्द्रशेखर सिंह : धनबाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी की सबसे पुरानी भवन में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग जब भड़की तो आस पास के लोग दौड़े ओर घटना की सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और बीडीओ टुंडी को फोन कर दी. दोनों अधिकारियों ने दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस घटना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि आग कैसी लगी पता नहीं, उक्त भवन में कुछ पुरानी टूटी कुर्सी, टेबल ओर कागजात थे. अंदर भवन में लगभग 100 बोड़ा डीडीटी पाउडर पड़ा हुआ था. खिड़की दरवाजा भी जल गया है. मालूम हो कि जब से ये अस्पताल बंद हुआ, भवनों की स्थिति जर्जर है और अवैद्य रूप से लोगों ने कब्जा जमा लिया है. पुराने भवनों का खिड़की, दरवाजा, ग्रिल, बड़े-बड़े लोहा का गार्टर तक गायब हो गए है. अनुमान लगाया जा रहा है ऐसे ही लोगों की साजिश हो ताकि यहां से भी समान गायब किया जा सके. प्रभारी डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया बॉउंड्री ओर गेट काफी जरूरी है, उच्च पदाधिकारियों से बात की जाएगी ताकि अस्पताल को संरक्षित किया जा सके.
इधर, इस भवन में आग कैसे लगी, इसकी कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. यहां आग कैसे लगी, इन कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है.
Also Read: देवघर से रांची और पटना के लिए फ्लाइट शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए नया टाइम टेबल