17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बरेली की प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों की लकड़ी और सामान जलकर राख, जांच में जुटी पुलिस

बरेली की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई.इससे फैक्ट्री के साथ ही इलाके में हड़कंप मच गया.फैक्ट्री कर्मियों ने गांव के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की.आग पर काबू नहीं पाया जा सका.इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी.फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में फरीदपुर थाना क्षेत्र के अंधरपुरा गांव स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में शनिवार को अचानक आग लग गई. इससे फैक्टरी के साथ ही इलाके में हड़कंप मच गया. फैक्टरी कर्मियों ने गांव के लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की. मगर, आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. मगर, तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था. इस अ​ग्निांड में लाखों रुपए की लकड़ी और सामान जलकर राख होने की बात सामने आई है. फैक्टरी के मालिक नुकसान का आकलन कर रहे हैं. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने की वजह पता करने में जुटी है. हालांकि, कोतवाली फरीदपुर के इंस्पेक्टर ने प्रथम दृष्टया जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही है. मगर, मौके पर मौजूद लोगों की बात से कुछ और ही बात सामने आ रही थी. पुलिस ग्रामीणों से बात करने के बाद सभी बिंदुओं के आधार पर जांच की बात कह रही है.

आग की लपटों और धुएं से हुई जानकारी

बरेली के गांव के लोगों ने बताया कि शनिवार सुबह प्लाईवुड फैक्टरी से आग की तेज लपटें निकल रही थीं. इसके साथ ही धुएं का काफी गुबार था. इससे प्लाईवुड फैक्टरी में आग लगने की जानकारी हुई. इसके बाद फैक्टरी कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की गई. मगर, आग विकराल रूप ले चुकी थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9.30 बजे आग पर काबू पाया जा सका. इसके बाद प्लाईवुड फैक्टरी के मालिक बरेली से पहुंच गए हैं. वह भी अपने स्तर से जांच कर रहे हैं.

फैक्ट्री में नहीं लगे थे अग्नि सुरक्षा उपकरण

शनिवार सुबह फैक्टरी में भीषण आग लग गई. इससे लाखों रुपए के नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद अब लापरवाही की बात सामने आ रही है. फायर ब्रिगेड के एक कर्मचारी ने नाम न बताने की शर्ता पर जानकारी दी कि अग्निशमन के मानक पूरे नहीं थे. फैक्टरी परिसर में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं लगे थे. ऐसे में आसानी से समझा जा सकता है कि अगर यहां सुरक्षा मापदंडों का ध्यान रखा गया होता, तो आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता था. हालांकि, दीपावली को लेकर फायर ब्रिगेड अलर्ट मोड पर था.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें