धनबाद : कालूबथान नये पावर ग्रिड से 10 लाख की सामग्री की चोरी

इस संबंध में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली थी. जल्द मामले का उद्भेदन करने का प्रयास किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 7:24 AM

धनबाद : कालूबथान ओपी परिसर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित बलियापुर-पतलाबाड़ी मुख्य सड़क किनारे स्थित पावर ग्रिड से रविवार की रात चोरों ने लगभग दस लाख की सामग्री चोरी कर ली. परिसर में बने गार्ड रूम से करीब एक सौ फीट की दूरी पर स्थित बड़े ट्रांसफॉर्मर में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ज्ञात हो कि तत्काल पावर ग्रिड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. 40 करोड़ की लागत से यह बना है. कनेक्शन होते ही इसे चालू कर दिया जायेगा. इसके पूर्व 2 मार्च 2021 को भी इसी पावर ग्रिड से करीब 15-17 लाख की डकैती हुई थी.

क्या है मामला

इस संबंध में पावर ग्रिड के साइट इंचार्ज सोनू कुमार ने कालूबथान ओपी में शिकायत की है. उसमें उन्होंने कहा है कि सोमवार की रात ग्रिड के दो नाइट गार्ड रामकृष्ण मंडल एवं लालू बाउरी ड्यूटी पर थे. रात एक बजे के बाद रूम के अंदर चले गये. दोनों जब सोमवार की सुबह छह बजे पहुंचे तो देखा कि रात 1.30 बजे से चार बजे के बीच चोरों ने 315 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को खोलकर सारा सामान ले गये हैं. करीब सात लाख 50 हजार एवं 19 कोर के 2.5 एमएम का पैनल केबल जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार है. कुल दस लाख की सामग्री की चोरी की गयी है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

इस संबंध में एसडीपीओ रजत मानिक बाखला ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं मिली थी. जल्द मामले का उद्भेदन करने का प्रयास किया जायेगा.

Also Read: धनबाद : ट्रेन लाइटिंग व वातानुकूलन विभाग का नियंत्रण अब विद्युत सामान्य विभाग के तहत

Next Article

Exit mobile version