Mathura News: मुझे एक दिन के लिए बना दो यूपी का सीएम, ‘नायक’ के अनिल कपूर स्टाइल में छात्र ने की मांग
Mathura News: राजेश द्वारा आईजीआरएस पर दर्ज कराई गई शिकायत में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. जब इस मोबाइल नंबर पर बात की गई तो पता चला कि यह नंबर राजेश के बड़े भाई रामपाल का है.
Mathura News: आप लोगों ने बॉलीवुड की नायक फिल्म तो जरूर देखी होगी जिसमें अनिल कपूर ने अभिनेता और अमरीश पुरी ने विलेन के तौर पर अभिनय किया था. अमरीश पुरी प्रदेश के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने पत्रकार बने अनिल कपूर को इंटरव्यू के दौरान 1 दिन का मुख्यमंत्री बनने का ऑफर दे दिया था. जिसके बाद अनिल कपूर ने ऑफर स्वीकार कर 1 दिन के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था. इस फिल्म को काफी पसंद भी किया गया था.
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में देखने को मिला. बताया जा रहा है कि मथुरा जिले के छाता क्षेत्र के बिजबारी गांव का रहने वाला छात्र राजेश दिल्ली में रहकर 10वीं कक्षा में पढ़ता है. राजेश ने 16 अगस्त को आइजीआरएस पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उसने कहा कि “वह उत्तर प्रदेश राज्य का 1 दिन 1 घंटे का मुख्यमंत्री बनना चाहता है. 1 दिन 1 घंटे के लिए मुझे सीएम की कुर्सी पर बैठना है और मेरे जीवन का सिर्फ यही लक्ष्य है. कोई मेरी मदद नहीं कर रहा है इसलिए मैंने यहां पर शिकायत दर्ज कराई है.”
राजेश द्वारा आईजीआरएस पर दर्ज कराई गई शिकायत में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. जब इस मोबाइल नंबर पर बात की गई तो पता चला कि यह नंबर राजेश के बड़े भाई रामपाल का है. रामपाल ने कहा कि उनके भाई ने 16 अगस्त को पोर्टल पर यह शिकायत गलती से दर्ज करा दी थी लेकिन हमने अब यह शिकायत वापस ले ली है.