17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांके बिहारी मंदिर में बढ़ी सख्ती, बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दर्शन नहीं, RT-PCR रिपोर्ट जरूरी

वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भी भक्तों के लिए नए निर्देश जारी हुए हैं. अब, बांके बिहारी के दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी किया गया है.

Banke Bihari Mandir Corona Guidelines: उत्तर प्रदेश में बढ़े कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 6 जनवरी से नई गाइडलाइंस लागू की है. वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भी भक्तों के लिए नए निर्देश जारी हुए हैं. अब, बांके बिहारी के दर्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी किया गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही भक्तों को दर्शन की अनुमति मिलेगी.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्चना सिंह ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के आदेश पारित किए हैं. मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने से पहले जिले के बाहर के श्रद्धालुओं को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके बाद दर्शन करने की अनुमति मिलेगी. ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट सब्मिट करनी होगी.

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद मंदिर में प्रवेश

  • दर्शन से पहले आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी

  • मंदिर के आसपास गलियों में वन-वे की सुविधा

Undefined
बांके बिहारी मंदिर में बढ़ी सख्ती, बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दर्शन नहीं, rt-pcr रिपोर्ट जरूरी 2

नए साल पर बांके बिहारी के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी. भक्तों ने कोरोना संक्रमण का ख्याल नहीं रखा. सुबह से ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान मंदिर और आसपास के इलाकों में भक्तों ने कोरोना गाइडलाइंस फॉलो नहीं किया. किसी भी श्रद्धालु के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा. बांके बिहारी मंदिर की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी.

Also Read: UP Corona Guidelines: UP में पांच दिनों में बढ़े छह गुना केस, ओमिक्रॉन का खतरा भी बढ़ा, नई गाइडलाइंस लागू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें