मथुरा में गंगा दशहरा पर यमुना में स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

मथुरा में गंगा दशहरा के अवसर पर यमुना नदी में नहाने गए एक युवक की डूबकर मौत हो गई. यमुना नदी में डूबने के दौरान उसने बचने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन उसको नाकामी हाथ लगी. कुछ समय बाद युवक पानी की गहराइयों में चला गया, इससे उसकी डूबकर मौत हो गई. गोताखोर युवक के शव की तलाश कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2023 4:52 PM
an image

Mathura : गंगा दशहरा के अवसर पर मथुरा के बलदेव क्षेत्र में यमुना नदी में नहाने के लिए गए एक युवक डूब गया. यमुना नदी में डूबने के दौरान उसने बचने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन उसको नाकामी हाथ लगी. कुछ समय बाद युवक पानी की गहराइयों में चला गया, इससे उसकी डूबकर मौत हो गई. युवक के डूबने की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए.

परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई है. लेकिन अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हुआ है.

युवकी के शव की तलाश जारी

दरअसल, बलदेव क्षेत्र में यमुना नदी के खड़ैरा घाट पर 18 वर्षीय रोहित सिंह पहलवान जाट , गंगा दशहरा के अवसर पर स्नान करने के लिए गया था. नदी में स्नान करते समय वह गहराई में पहुंच गया और डूबने लगा. युवक ने नदी में डूबने पर काफी हाथ पैर मारे लेकिन उसकी सभी कोशिश नाकाम रही. युवक के यमुना नदी में डूबने के बाद घर वालों को सूचना दी गई.

जिसके बाद परिजन भी मौके पर आ गए. युवक की मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर आ गई है. पुलिस, गोताखोर की मदद से युवक के शव को तलाशना शुरू कर दिया है. रोहित सिंह पुत्र विजय सिंह हथोड़ा बलदेव के रहने वाले हैं.

गंगा दशहरा के अवसर पर दिखी प्रशासन की अव्यवस्था

दशहरा पर्व के अवसर पर यमुना नदी में हजारों श्रद्धालु स्नान करने के लिए आए थे. लेकिन प्रशासन की तरफ से घाट पर कोई भी व्यवस्था नहीं थी. ना तो कोई गोताखोर था और ना ही कोई स्टीमर की व्यवस्था थी. अगर मौके पर गोताखोर या कोई स्टीमर मौजूद होता तो शायद युवक की जान बच जाती. वही बताया जा रहा है कि क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची और पुलिस के पहुंचने के करीब 3 घंटे बाद तक कोई भी गोताखोर मौके पर नहीं आया था. अगर पुलिस और प्रशासन तत्परता दिखाते तो शायद युवक की जान बच सकती थी.

Exit mobile version