Mathura Holi 2023: बांके बिहारी मंदिर में 25 फरवरी से 7 मार्च तक बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों से ना आने की अपील

बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि भीड़ के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है. जिसकी वजह से यहां आने वाले लोगों को गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. बेहतर होगा कि बच्चे बुजुर्ग और बीमार लोग मंदिर में ना आए.

By Amit Yadav | February 24, 2023 7:54 PM
an image

Mathura News: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में जिला प्रशासन ने 25 फरवरी से 7 मार्च तक बड़े बुजुर्ग, बच्चों और बीमार लोगों को मंदिर में ना आने की अपील की है. होली के त्यौहार को देखते हुए ये फैसला किया गया है. होली के समय मथुरा के बांके बिहारी सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ इकठ्ठा होती है. ऐसे में बुजुर्ग, बच्चों और बीमार भक्तों को परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. बांके बिहारी प्रशासन ने जन्माष्टमी पर हुए हादसे को देखते हुए पहले से ही एडवाइजरी जारी की है.

वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में वैसे तो रोजाना ही हजारों भक्तों की भीड़ पहुंच रही है. लेकिन होली के पर्व पर यह भीड़ और ज्यादा बढ़ जाएगी. ऐसे में मंदिर प्रबंधन ने भक्तों के लिये एडवाइजरी जारीकर दी है. उनका कहना है कि 25 फरवरी से 7 मार्च तक मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है. इसलिये बच्चे, बुजुर्ग और बीमार भक्त मंदिर में दर्शन करने के लिए ना आयें.

बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) के प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि भीड़ के कारण लोगों को परेशानी हो सकती है. जिसकी वजह से यहां आने वाले लोगों को गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है. बेहतर होगा कि बच्चे बुजुर्ग और बीमार लोग मंदिर में ना आए. जो भी श्रद्धालु मंदिर में आ रहा है, वह प्रशासन की बनाई गई व्यवस्था का पालन करके ही आयें. जूते-चप्पल संबंधित स्थान पर ही उतारे और मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहें.

गौरतलब है कि इस बार जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Mandir) में भारी भीड़ की वजह से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने मंदिर में भक्तों के आवागमन के लिए कई बदलाव भी किये हैं. इसी कड़ी में होली के त्यौहार को लेकर भी एडवाइजरी जारी की गयी है.

Exit mobile version