29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura Holi: रंगभरनी एकादशी आज, आज इन रास्तों पर जाना है मना, ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्जन

3 मार्च को श्री कृष्ण जन्मभूमि पर होली खेली जाएगी. यहां ब्रज की सभी होलिओं की झलक दिखाई देगी. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और जमकर रंग, अबीर, गुलाल उड़ाया जाएगा.

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान, द्वारकाधीश मंदिर, बांके बिहारी मंदिर में 3 मार्च को रंगभरनी एकादशी धूमधाम से मनायी जाएगी. इस मौके पर मथुरा के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है. जिसके लिए यातायात प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. रंगभरनी एकादशी के दिन लाखों भक्त वृंदावन की 5 कोस की परिक्रमा लगाते हैं. जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

मथुरा में होली की शुरुआत

वृंदावन में मुख्य रूप से होली की शुरुआत रंगभरनी एकादशी से होती है. इस अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त वृंदावन की 5 कोस की परिक्रमा पूर्ण करते हैं. पिछले साल करीब 10 लाख श्रद्धालु परिक्रमा में पहुंचे थे और इस बार 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है.

लठ्ठमार होली भी होगी

3 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर होली खेली जाएगी. यहां ब्रज की सभी होलिओं की झलक दिखाई देगी. श्री कृष्ण जन्मभूमि के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और जमकर रंग, अबीर, गुलाल उड़ाया जाएगा. इसके बाद अंत में यहां लट्ठमार होली का भी आयोजन होगा.

Also Read: Mathura Holi 2023: बांके बिहारी मंदिर में 25 फरवरी से 7 मार्च तक बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों से ना आने की अपील
भगवान द्वारिकाधीश कुंज में विराजमान होकर होली खेलेंगे

वहीं दूसरी तरफ रंगभरनी एकादशी पर भगवान द्वारिकाधीश कुंज में विराजमान होकर होली खेलेंगे. मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि द्वारकाधीश मंदिर में सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक ब्रज के प्रसिद्ध होली के रसिया के बीच भगवान कुंज में विराजमान होकर रंग अबीर और गुलाल के साथ होली खेलेंगे.

मंदिर में भक्तों को गुलाल और रंग फेंकने पर पाबंदी

3 मार्च को ही बांके बिहारी मंदिर में भी रंग उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. हालांकि मंदिर में भक्तों को गुलाल और रंग फेंकने पर पाबंदी लगा रखी है. लेकिन मंदिर के गोस्वामी द्वारा भक्तों के ऊपर भगवान का प्रसाद रूपी गुलाल उड़ाया जाएगा. जिससे भक्त सतरंगी होली में सराबोर हो जाएंगे.

मथुरा क्षेत्र में रंगभरनी एकादशी पर आने वाले लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए पुलिस व्यवस्था को भी पूरी तरह से तैनात किया गया है. यातायात व्यवस्था में कुल 2 टी आई, 13 टीएसआई और 63 यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. 2 मार्च की रात 8:00 से 3 मार्च को कार्यक्रम समाप्ति तक मथुरा के शहर क्षेत्र का डायवर्जन प्लान. जारी किया गया है.

Also Read: Mathura Ki Holi: ब्रज मंडल में होली की धूम, बांके बिहारी मंदिर में उमड़ने लगा भक्तों का हुजूम, देखें Video
आज इन रास्तों पर न जाएं

  • गोवर्धन चौराहा एवं मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल,भारी वाहन रोडवेज बस, ट्रैक्टर प्रतिबंधित रहेंगे. रोडवेज बस माल गोदाम रोड होकर बस स्टैण्ड तक जा सकेगी.

  • भूतेश्वर तिराहा से सभी प्रकार के चार पहिया , टेम्पो , ई-रिक्शा को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे.

  • मसानी चौराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल,भारी वाहन नगर निगम की बस, ट्रैक्टर प्रतिबंधित रहेगे. इसके साथ ही चार पहिया ,टेम्पो ,ई-रिक्शा को श्री कृष्ण जन्मभूमि की तरफ प्रतिबंधित किया जायेगा.

  • बस स्टैण्ड से भूतेश्वर की ओर जाने वाली रोडवेज व नगर निगम की बस भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. ये सभी बस माल गोदाम वाले रास्ते से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी.

  • स्टेट बैक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन ट्रैक्टर आदि को भूतेश्वर की ओर आने से प्रतिबंधित किया गया है.

  • कृष्णा पुरी से सभी प्रकार के कॉमर्शियल, भारी वाहन को होली गेट की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे.

  • लक्ष्मी नगर चौराहा से एन सी सी तिराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल ,भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

  • डींग गेट चौराहा से सभी प्रकार के वाहन को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की तरफ पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा.

  • गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी चौराहा की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल,भारी वाहन को पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे.

वृंदावन में यातायात व्यवस्था

3 मार्च को वृंदावन में रंगभरनी होली के अवसर पर श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था हेतु वीआईपी पार्किंग समेत कुल 11 पार्किंग स्थल चिह्नित किये गये है. इसके अलावा वृंदावन क्षेत्र में 19 स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात नियंत्रण किया जायेगा.

  • नेशनल हाई वे छटीकरा कट से प्रेम मंदिर तिराहे की ओर सभी प्रकार के भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित किये गये है.

  • वृंदावन कट से सौ-शय्या की ओर सभी प्रकार के भारी, कॉमर्शियल वाहन प्रतिबंधित किये गये है.

  • गोकुल रेस्टोरेंट, मसानी से वृंदावन की ओर सभी प्रकार के भारी, कॉमर्शियल वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है.

  • कोई भी ऑटो, टैंपो, चार पहिया वाहन सौ-शय्या, छटीकरा तथा पानीघाट तिराहे से वृंदावन में प्रवेश नहीं करेगा.

  • इसी प्रकार वृंदावन में ई-रिक्शा के संचालन हेतु पूर्व में निर्धारित किये गये रुट नं0 1 से लेकर 6 तक ही संचालित किये जायेंगे.

  • सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें