10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मथुरा: अनमोल अंबानी से शादी कराने के लिए बांके बिहारी को लिखा पत्र, सोशल मीडिया पर वायरल

अनमोल अंबानी से शादी कराने के लिए एक भक्त ने बांके बिहारी को पत्र लिखा है. उसने पत्र में लिखा है कि अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी से शादी करना मैं जानती हूं कि यह संभव नहीं है. मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि वह इस असंभव काम को भी पूरा कर सकते हैं.

मथुरा. मथुरा के बांके बिहारी भगवान के अनोखे भक्त का एक अनोखा पत्र सामने आया है. इस भक्त ने भगवान से पत्र में विनती की है कि ‘हे गोविंद मेरी शादी अनमोल अंबानी से कर दो’. वहीं भक्त सृष्टि ने बताया है कि ‘उसके पापा उसे ताना मारते हैं उन्हें भगवान पर भरोसा नहीं है. इसके बाद भक्ति सृष्टि ने यह पत्र बांके बिहारी मंदिर के लिए पोस्ट किया. कई दिन से यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह पत्र 2020 का है जब यह पत्र मंदिर में आया था तो बांके बिहारी भगवान के सामने यह पत्र पढ़कर सुनाया भी गया था.

सृष्टि नाम की एक भक्त ने लिखा है बांके बिहारी को पत्र

बांके बिहारी से भक्तों के प्रेम का कोई भी अंत नहीं है. भक्त बांके बिहारी से इस कदर प्रेम करते हैं कि वह उन्हें अपना मानकर उनके लिए पत्र तक लिख देते हैं. ऐसा ही एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह पत्र सृष्टि नाम की एक भक्त ने लिखा है और इस पत्र में सृष्टि ने क्या लिखा है यह हम आपको बताते हैं. सृष्टि ने लिखा ‘नमस्ते गोविंद, समझ नहीं आता क्या करूं क्या ना करूं. आपने जो रास्ता दिखाया उस पर चलने की पूरी कोशिश कर रही हूं. लेकिन पापा मुझे बहुत परेशान कर देते हैं. मैं मानती हूं की शादी उम्र में हो जानी चाहिए. लेकिन गोविंद मेरी इच्छा भी तो जरूरी है. मैं जानती हूं आपके अलावा कोई मेरी इच्छा पूरी नहीं कर सकता मुझे आप पर पूरा भरोसा है.

Undefined
मथुरा: अनमोल अंबानी से शादी कराने के लिए बांके बिहारी को लिखा पत्र, सोशल मीडिया पर वायरल 2
अनमोल अंबानी से शादी कराने के लिए बांके बिहारी को लिखा पत्र

वहीं पत्र में आगे लिखा है कि मुझे अनमोल अंबानी से शादी करनी है. अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी से, मैं जानती हूं कि यह संभव नहीं है. मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि वह इस असंभव काम को भी पूरा कर सकते हैं. मैं केवल गोविंद की पूजा कर सकती हूं. इसके लिए एक करोड़ मंत्रों का जप भी कर रही हूं. पापा ताने मारते हैं उनको बांके बिहारी जी पर भरोसा ही नहीं है. गीता में कहा है कि व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह निरंतर चिंतन करें. चिंतन मतलब पूजा ही तो है गोविंद कुछ भी करके मदद करो बहुत जरूरत है’. सृष्टि ने पत्र में बांके बिहारी को अपना दोस्त बताया और कहा की ‘खुद से ज्यादा भरोसा है, भरोसा मतलब वासुदेव कृष्ण भगवान. एक करोड़ मंत्र पूरा कर दे और मनोकामना पूरी कर दे.

Also Read: लखनऊ में एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, पार्टी के दौरान कमरे में मौजूद थे 4 दोस्त सोशल मीडिया पर पत्र वायरल

इस जन्म में शादी अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी से हो जाए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पत्र के बारे में जब जानकारी की गई तो पता चला कि यह पत्र मार्च 2020 में बांके बिहारी मंदिर में आया था. उसे समय मंदिर में दिनेश गोस्वामी भगवान की सेवा कर रहे थे. जब यह पत्र मंदिर में आया तो दिनेश गोस्वामी ने इस पत्र को खोलकर बांके बिहारी जी को पढ़कर सुनाया. बांके बिहारी मंदिर में पत्र का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार लोग अपनी समस्याओं को, अपनी बीमारी को, गृह क्लेश को दूर करने के लिए बांके बिहारी से पत्र लिखकर गुहार लगाते हैं. लेकिन पहली बार किसी भक्त ने अपनी शादी एक बड़े उद्योगपति के बेटे से करने के लिए पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें