Loading election data...

मथुरा के नए मेयर विनोद अग्रवाल को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, वेटरनरी यूनिवर्सिटी के सभागार में हुआ आयोजन

मथुरा जिले की शहर की सरकार ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली. मथुरा के डीएम पुलकित खरे ने महापौर विनोद अग्रवाल को यह शपथ दिलाई. शुक्रवार को वेटरनरी यूनिवर्सिटी के सभागार में मेयर विनोद अग्रवाल को डीएम पुलकित खरे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2023 7:54 PM
an image

Agra : मथुरा जिले की शहर की सरकार ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ले ली. मथुरा के डीएम पुलकित खरे ने महापौर विनोद अग्रवाल को यह शपथ दिलाई. शुक्रवार को वेटरनरी यूनिवर्सिटी के सभागार में मेयर विनोद अग्रवाल को डीएम पुलकित खरे ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद मेयर विनोद अग्रवाल ने 70 पार्षदों को शपथ दिलाई. वहीं शनिवार को कोसी नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद को एसडीएम शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए डीएम ने सभी 15 निकाय के लिए अधिकारी नामित करने के साथ स्थान भी तय कर दिया है.

वेटरिनरी यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित नगर निगम के मेयर पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई. इसके बाद मंचासीन नवनिर्वाचित मेयर सहित अन्य अतिथियों का स्वागत अपर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह ने गुलाब का फूल देकर किया. कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद नगर आयुक्त अनुनय झा ने विनोद अग्रवाल का परिचय मौजूद लोगों से कराया. शपथ ग्रहण करने के साथ ही कार्यक्रम स्थल भारत माता के जयकारों से गूंजने लगा. इस दौरान मंच पर मौजूद अतिथियों ने नगर निगम के नए बोर्ड से मथुरा वृंदावन को वर्ल्ड क्रॉस सिटी बनाने की अपेक्षा की.

नगर पालिका कोसी में शनिवार को शपथ ग्रहण होगा

आपको बता दे मथुरा में 13 नगर पंचायत है, जिनमें से 6 नगर पंचायत में शुक्रवार को शपथ हुई और बाकी की सात नगर पंचायत में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा. छाता नगर पंचायत का शपथ ग्रहण एसडीएम श्वेता, चौमुंहा में एसडीएम वैभव गुप्ता, नंदगांव में एसडीएम संत दास, राधा कुंड में एसडीएम दीपिका मेहर, सौंख में एसडीएम नीतू रानी, फरह में एसडीएम सदर अजय जैन, गोकुल और महावन में एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव, बलदेव में डिप्टी कलेक्टर आदेश कुमार, राय में डिप्टी कलेक्टर वैभव गुप्ता और बजाना में एसडीएम महावन प्रीति जैन शपथ दिलाएंगे.

वहीं नगर पालिका कोसी में शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. यहां एसडीम छाता श्वेता सिंह कोसी नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल पत्रकार को शपथ दिलायेंगी. इसके बाद 25 वार्डों में चुने गए सभासदों को शपथ दिलाई जाएगी. यह शपथ समारोह नगर पालिका के समीप होगा.

Exit mobile version