Mathura News: मथुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर अचानक कुछ लोग जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये. नारों की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद पुलिस अलर्ट हो गई और नारे लगाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के आला अधिकारी अब इन लोगों पर वैधानिक कार्रवाई करने में जुट गए हैं.
6 दिसंबर यानी बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर मथुरा में पहले से ही पुलिस हाई अलर्ट पर चल रही है. ऐसे में दोपहर को श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मुख्य द्वार के पास कुछ लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये, इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई. जय श्रीराम के नारों की आवाज सुनते ही आस-पास मौजूद पुलिस भी सतर्क हो गई और तत्काल ही मौके पर मौजूद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई.
Also Read: Mathura News: मथुरा-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, दो ट्रेलर की टक्कर में तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार, थाना कोसीकला क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले विकास, श्याम सिंह चौहान, बल्लभ कृष्ण सिंह और सर्वेश दास श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर पहुंचे थे. यहां मुख्य द्वार पर उन्होंने अचानक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिये, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह लोग किस संगठन से है.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर श्रीराम के नारे लगाने के मामले में अपर महानिदेशक राजीव कृष्ण का कहना है कि जो भी व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
(रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा)