23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mathura News: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में महिला की मौत, 24 घंटे में दो श्रद्धालुओं को आया हार्ट अटैक

Mathura News: वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस समय काफी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ के दबाव की वजह से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई. महिला महाराष्ट्र के मुंबई स्थित सतनाम सोसायटी से आई थी.

Mathura News: धर्मनगरी मथुरा की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां की होली खेलने के लिए देश-विदेश से तमाम पर्यटक आते हैं. वहीं, इस बार की होली में भंग पड़ गया है. मथुरा वृंदावन में 24 घंटे में 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी से पहले ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शनिवार को भीड़ के दबाव में महाराष्ट्र से आई एक महिला अचानक बेहोश हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस समय काफी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ के दबाव की वजह से शनिवार को एक महिला की मंदिर में मौत हो गई. दरअसल, यह महिला महाराष्ट्र के मुंबई स्थित सतनाम सोसायटी से आई थी. उनका नाम मधु था.

Also Read: Mathura Election results 2022: मथुरा की सभी विधानसभा सीटों पर BJP ने लहराया जीत का परचम
हार्ट अटैक के चलते महिला की मौत

मधु अग्रवाल (60) मंदिर में दर्शन के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गईं. उनके साथ में मौजूद श्रद्धालुओं ने जैसे-तैसे उन्हें उठाने के प्रयास किए, लेकिन इसके बाद मंदिर में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने महिला को बाहर निकाला और पुलिस के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को हार्ट अटैक के चलते मृत घोषित कर दिया.

Also Read: Mathura News : रोडवेज बस में लगी आग, एक यात्री की जलकर मौत
दूसरे डॉक्टर ने भी महिला को बताया मृत

जिला अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा महिला को मृत घोषित करने के बाद जब उनके साथ के श्रद्धालुओं को विश्वास नहीं हुआ, तो वह एक निजी अस्पताल में महिला की जांच करवाने के लिए ले गए, लेकिन वहां भी डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, आगरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें