मथुरा में वाहन चेकिंग के दौरान मिला 20 लाख का गांजा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तस्करों को पकड़ा
Mathura News: अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया कि देर रात को चेकिंग के दौरान एक वाहन मौजूद बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी तरफ से जवाबी कार्रवाई की और 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Mathura News: मथुरा जिले में देर रात को कोसीकला थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस और भारी मात्रा में गंजे की अवैध तस्करी को जा रहे बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मथुरा जिले के थाना कोसीकला क्षेत्र के बठैन गेट पर रोजाना की तरह पुलिस देर रात को गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक को उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी रोकने की बजाय ट्रक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू कर दिया.
इस दौरान लगातार ट्रक में सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते रहे. पुलिस अपनी तरफ से लगातार बदमाशों पर फायरिंग कर रही थी. और उनका पीछा करते हुए पुलिस ने देहगाम रोड से 5 बदमाशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया और ट्रक को भी गिरफ्त में लेकर थाने में खड़ा कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया कि देर रात को चेकिंग के दौरान एक वाहन मौजूद बदमाशों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने भी अपनी तरफ से जवाबी कार्रवाई की और 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बदमाश ट्रक में 20 लाख रुपए का करीब 160 किलो गांजा ले जा रहे थे. और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है जिसका नाम आसिफ निवासी लोहिंगा खुर्दस थाना पुन्हानास जिला मेवातस हरियाणा है. अन्य गिरफ्तार बदमाश इरशाद, साजिद, जाहुल, मुस्तकीम हैं. इन सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है और इनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.