UP News: एएमयू के हॉस्टल में मथुरा के छात्र की पिटाई, तमंचे से डराया, शहर छोड़ने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में मथुरा के दीन दयाल उपाध्याय नगर के रहने वाले सीनियर छात्र राजू के साथ जूनियर छात्र ने पिटाई कर दी. उसे तमंचे से डराया और अलीगढ़ छोड़ने की धमकी दी गई. धर्म के नाम पर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया. राजू सिंह एएमयू से एमपीएड किया है

By Sanjay Singh | October 13, 2023 12:16 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के हॉस्टल में हिंदू छात्र की पिटाई का मामला एक बार फिर से चर्चा में आया है. यह घटना वीएम हॉस्टल की है. पिछले दिनों यहां दो छात्र गुटों के बीच फायरिंग भी हुई थी. अब यहां मथुरा के एक छात्र के साथ मारपीट कर दी गई. आरोप गाजीपुर के छात्रों पर है. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस थाने को तहरीर दे दी है. वहीं, एएमयू प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है. मथुरा के दीन दयाल उपाध्याय नगर का रहने वाले सीनियर छात्र राजू के साथ जूनियर छात्र ने पिटाई कर दी. उसे तमंचे से डराया और अलीगढ़ छोड़ने की धमकी दी गई. धर्म के नाम पर गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया. राजू सिंह एएमयू से एमपीएड किया है और वीएम हाल में रहकर पीएचडी की तैयारी कर रहा है. आरोप है कि गाजीपुर निवासी एमपीएड के छात्र परवेज ने अपने चार साथियों के साथ गुरुवार को उसकी पिटाई कर दी. राजू का यह भी आरोप है कि हमलावरों के पास हाथ में तमंचा था, जिससे उसे डराया और धमकाया गया.


अलीगढ़ छोड़ने की दी धमकी

पीड़ित छात्र ने तहरीर में कहा है कि आरोपियों ने परिवार को गाली देते हुए अलीगढ़ छोड़ने की धमकी दी. यह भी कहा कि तू हिंदू छात्रा को अपने साथ घूमता है. बात करता है. जब इस बात का विरोध किया तो परवेज और उसके साथियों ने मारना शुरू कर दिया. अलीगढ़ छोड़ने की धमकी दी है.

Also Read: इजरायल-फिलिस्तीन मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश, भारत के स्टैंड के खिलाफ बयान पर होगा एक्शन
घटना के पीछे लड़की से जुड़ा विवाद आ रहा सामने

छात्र ने इसकी शिकायत एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक से की है. देर शाम एएमयू प्राक्टर कार्यालय पर सुरक्षा को लेकर छात्र पहुंचे थे. छात्रों ने सुरक्षा का मामला उठाया. वहीं, पीड़ित छात्र की तहरीर पर आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है. इस मामले में एएमयू के डिप्टी प्रॉक्टर प्रोफेसर एस नवाज जैदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के पीछे एक लड़की से जुड़ा विवाद सामने आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. वहीं मामले की जांच की जा रही है .

Exit mobile version