मथुरा में तनाव के बीच सुरक्षा कड़ी, तीन जोन में बंटा शहर, ड्रोन से निगरानी, दो हजार पुलिस बल तैनात

मथुरा में तनाव को देखते हुए धारा-144 लगा दी गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को अति संवेदनशील भी घोषित किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 4:23 PM

Mathura Tension: मथुरा में 6 दिसंबर को पदयात्रा निकालने और शाही ईदगाह में जलाभिषेक करने की घोषणा के बाद सख्ती बढ़ा दी गई है. मथुरा में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. शाही ईदगाह के चारों तरफ सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही पारामिलिट्री फोर्स को तैनात करने के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में हैं.

कई संगठनों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह में जलाभिषेक की बात कही थी. इसके बाद दोनों स्थलों के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए कड़ी सुरक्षा रही. पारा मिलिट्री फोर्सेज को तैनात कर दिया गया है. अर्धसैनिक बलों के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी के 2,000 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था संभालने का जिम्मा दिया गया है. मथुरा में तनाव को देखकर धारा-144 लगाई गई है. पूरे इलाके को अति संवेदनशील भी घोषित किया गया है.

मथुरा में तनाव को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को तीन जोन में बांटा गया है. श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह रेड जोन, दोनों स्थलों के 300 मीटर के एरिया येलो जोन और बाकी शहर को ग्रीन जोन में रखा गया है. येलो जोन को 2 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है. रेड जोन की सुरक्षा का जिम्मा पारा मिलिट्री फोर्सेज और पीएसी को दिया गया है.

मथुरा में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. हर स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. पहचान पत्र के जरिए लोगों को शहर में एंट्री दी जा रही है. मथुरा में 7 एडिशनल एसपी, 15 सीओ, 100 सब इंस्पेक्टर, 50 इंस्पेक्टर, 2,000 पुलिस बल तैनात किए गए हैं. वहीं, एक कंपनी पीएसी के अलावा आरएएफ और पारा मिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. मथुरा पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. किसी को भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गई है. शहर की सुरक्षा कड़ी है.

Also Read: Mathura Tensions: मथुरा जिले में 6 दिसंबर को पदयात्रा नहीं, SSP बोले- किसी ने कानून तोड़ा तो खैर नहीं

Next Article

Exit mobile version