17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस बार अलग होगी मथुरा की श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , 3 किमी की होगी शोभायात्रा, बांके बिहारी के दर्शन को लाइन…

ब्रज तीर्थ विकास परिषद से जुड़े अधिकारी लगातार बैठक करने में लगे हुए हैं. बीते साल से सबक लेते हुए वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी काफी इंतजाम किए जा रहे हैं.

मथुरा. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को भव्य बनाने के लिए मथुरा प्रशासन और ब्रज तीर्थ विकास परिषद तैयारी में जुटा हुआ है. इस बार मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पहली बार श्रीकृष्ण जन्म स्थान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभा यात्रा की तैयारी के लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद से जुड़े अधिकारी लगातार बैठक करने में लगे हुए हैं. बीते साल से सबक लेते हुए वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में भी काफी इंतजाम किए जा रहे हैं. भक्तों को बांके बिहारी के दर्शन आसानी से मिल सकेंगे.

सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी शोभायात्रा

बता दे 6 और 7 सितंबर को मथुरा वृंदावन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार कुछ अलग और खास इंतजाम किए जा रहे हैं. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर 7 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्म स्थान से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. यह शोभा यात्रा सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए दोपहर करीब 12:00 बजे वापस श्री कृष्ण जन्म स्थान पहुंचेगी. शोभायात्रा की रूपरेखा और व्यवस्था निर्धारित करने के लिए ब्रज विकास परिषद ने रोडमैप तैयार कर लिया है. बैठक में तय किया गया कि श्रीकृष्ण शोभायात्रा श्रीकृष्ण जन्म स्थान के मुख्य द्वार से शुरू होगी. इसका रूट पोतरा कुंड, महाविद्या कॉलोनी, गोविंद नगर थाना के सामने से होते हुए, मथुरा वृंदावन रोड, डीग गेट से निकलकर वापस श्रीकृष्ण जन्म स्थान के गेट संख्या एक पर पहुंचेगी. शोभायात्रा करीब 3 किलोमीटर की होगी. इस दौरान रास्ते भर में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे.

ब्रज विकास परिषद के सीईओ नागेंद्र प्रताप ने बताया की शोभायात्रा पूरी गरिमा और भव्यता के साथ निकाली जाएगी. शोभायात्रा में जो कलाकार मंडली शामिल हो वह क्रम से आगे बढ़ेंगे. पहले ही सभी कलाकार और मंडलियों के नाम फाइनल कर लिए जाएंगे. जिससे की शोभायात्रा के दौरान किसी प्रकार की अव्यस्था नहीं हो. शोभायात्रा के दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. समाजसेवी कलाकारों को स्वल्पाहार कराएंगे, वह बंद डिब्बों में ही देंगे. इसके साथ शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी पीछे सफाई भी होती जाएगी. कचरे को तत्काल एकत्रित कर रास्ते से हटा दिया जाएगा. वहीं श्रीकृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने शोभायात्रा को भव्यता के साथ निकलने और जगह स्वागत करने के भी सुझाव दिए हैं इसको स्वीकार कर लिया गया है.

शोभायात्रा में मान मंदिर बरसाना से 50 बच्चे शामिल होंगे

शोभायात्रा में मान मंदिर बरसाना से 50 बच्चे शामिल होंगे. यह बच्चे भगवान का कीर्तन करते हुए शोभायात्रा के साथ चलेंगे. इसके अलावा खायरा गांव से 25 कलाकारों का दल भगवान के जन्म की खुशी में प्रस्तुति देगा. वृंदावन से गौडिया संप्रदाय की संकीर्तन मंडली भी शोभायात्रा में शामिल होगी. शोभा यात्रा का समन्वयक जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा को बनाया गया है.

1 किलोमीटर पहले  से कतार में होंगे बिहारी जी के  दर्शन

2022 में जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई थी. दम घुटने से दो महिला श्रद्धालुओं की मौत भी हो गई थी. कई श्रद्धालु घायल हो गए थे. ऐसा दोबारा न घटे इसके लिए जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन द्वारा काफी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. मंदिर से करीब 1 किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है और इस बैरिकेडिंग की मदद से सभी श्रद्धालु एक लाइन की व्यवस्था से मंदिर के अंदर पहुंचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें