20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में मतुआ धर्म महामेला शुरू, ठाकुरनगर में उमड़ी भीड़

मतुआ धर्म महामेला रविवार से शुरू हो गया. यह 25 मार्च तक चलेगा. इसे बारुनी मेला भी कहा जाता है. रविवार को पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी.

मतुआ समुदाय के धर्मगुरु श्री हरिचंद ठाकुर की 212वीं जयंती पर उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर स्थित ठाकुरबाड़ी में ऑल इंडिया मतुआ महासंघ की ओर से आयोजित मतुआ धर्म महामेला रविवार से शुरू हो गया. यह 25 मार्च तक चलेगा. इसे बारुनी मेला भी कहा जाता है. रविवार को पुण्य स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. मतुआ समाज के लोगों ने कामना सागर में पुण्य स्नान किया. सुबह पांच बजकर 57 मिनट पर पुण्य स्नान का मुहूर्त था.

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार भी मेले में पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि वह सांसद के तौर पर नहीं, बल्कि मतुआ धर्म के भक्त के रूप में यहां आये हैं. सांसद ने कहा कि तृणमूल सरकार के कार्यकाल में योग्यता पर नहीं, बल्कि रुपये के बल पर अवैध तरीके से नियुक्तियां हुई हैं. मतुआ समुदाय के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अच्छी तरह से पहचान गये हैं. वह जो भी करती हैं, वोट के लिए करती हैं. उन्होंने कहा कि मेले में राज्य पुलिस की कोई सुरक्षा नहीं है.

मतुआ भक्त ही भीड़ नियंत्रित कर महामेले को संचालित कर रहे है. बंगाल में परिवर्तन की लहर उठ गयी है. ममता बनर्जी की पार्टी के सभी लोग चोर हैं. बता दें कि शनिवार को केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल मेले में शामिल होने मतुआ धाम आये थे. मेले के आयोजन को लेकर भाजपा सांसद शांतनु ठाकुर ने तृणमूल पर निशाना साधा, तो तृणमूल की पूर्व सांसद ममताबाला ठाकुर ने केंद्र पर हमला बोला था.

ठाकुरनगर : मतुआ महामेले में जा रही भक्तों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 20 घायल

उत्तर 24 परगना जिले के गाइघाटा थानांतर्गत ठाकुरनगर के ठाकुरबाड़ी में आयोजित मतुआ संप्रदाय के महामेला में जाने के क्रम में शनिवार की देर रात मतुआ संप्रदाय के भक्तों की गाड़ी धर्मपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें 20 मतुआ भक्त जख्मी हो गये. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में छह माह का शिशु, कई बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात 11.30 बजे की है. हाबरा से तीन स्कार्पियो से मतुआ भक्त ठाकुरनगर जा रहे थे.

इसी दौरान धर्मपुर के पास विपरीत दिशा से बनगांव से तेज रफ्तार में एक टूरिस्ट बस आ रही थी, जो पहले एक स्कार्पियो से टकरायी, इससे उसके पीछे की बाकी दो और स्कार्पियो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घायलों में सात को हाबरा स्टेट जनरल अस्पताल और बाकी लोगों को ठाकुरनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बनगांव महकमा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. घटना की खबर पाकर मौके पर गाइघाटा थाने की पुलिस पहुंची थी. पुलिस ने उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें