बरेली में मौलाना तौकीर रजा मीडिया से बोले- मुझे गैर कानूनी तरीके से रोका गया, अब करेंगे असहयोग आंदोलन
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने मीडिया से कहा कि मुझे गैर कानूनी तरीके से रोका गया है. मैने बर्दाश्त जरूर किया है, लेकिन आंदोलन शुरू कर दिया है. अभी कानून का पालन कर लिया. हो सकता है कल को असहयोग आंदोलन शुरू करूं.
बरेली. आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने बुधवार शाम मीडिया से बात की. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि मुझे गैर कानूनी तरीके से रोका गया है. मैने बर्दाश्त जरूर किया है, लेकिन आंदोलन शुरू कर दिया है. अभी कानून का पालन कर लिया. हो सकता है कल को असहयोग आंदोलन शुरू करूं. फिर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं, तो सबके साथ बराबर का सलूक करना चाहिए. हमारी मांग है की मोनू मानेसर को जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाता आंदोलन जारी रहेगा.उसमे मैं अकेला नहीं हूं, इस देश से मोहब्बत रखने वाले मेरे साथ हैं.
राष्ट्रपति दमन की बात नहीं पहुंचने देना
मौलाना ने कहा कि राष्ट्रपति से मिलने से रोकने का मतलब है कि उन तक इस दमन की बात नहीं पहुंचने देना चाहते है. देश की बात करने वालों को ऐसी बेईमान सरकार के खिलाफ खड़ा होना चाहिए, जो तरीके अंग्रेजों से आजादी के लिए इस्तेमाल किए थे. उसके मुताबिक असहयोग आंदोलन करेंगे. दुनिया में तमाम यात्राएं निकल रही हैं, लेकिन मेरे निकलने से माहौल बिगड़ने का अंदेशा कैसे हो सकता है.
Also Read: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा और उनके सहयोगी बरेली में नजरबंद, जानें यूपी पुलिस ने क्यों की ऐसी कार्रवाई
हिंदू राष्ट्र की मांग असंवैधानिक
मौलाना ने कहा की हिंदू राष्ट्र की मांग असंवैधानिक है. कातिलों की हिमायत करना आतंकवाद है. मेरा दिल्ली जाना माहौल बिगड़ना कैसे हो सकता है. देश के लिए खतरा कौन है. यह आम हिन्दू सोच लेगा, तो असल में पता चल जायेगा.
रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली