हमें ट्रेनिंग दो, हमारे 20 हजार जवान पाक और मानसरोवर को हिन्दुस्तान में शामिल कर देंगे- मौलाना तौकीर रजा
बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि हम पैदाइशी लड़ाकू हैं, लेकिन गृह युद्ध नहीं चाहते हैं. इतिहास उठा लो, कभी हिन्दू-मुस्लिमों का युद्ध नहीं हुआ.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इस्लामिया मैदान में आयोजित मुस्लिम धर्म संसद में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि हरिद्वार धर्म संसद से अधर्म फैलाने वालों की गिरफ्तारी की जानी चाहिए. अगर, जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो हर शुक्रवार को प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पैदाइशी लड़ाकू हैं, लेकिन हम गृह युद्ध नहीं चाहते और न ही तुम से लड़ना चाहते हैं, क्योंकि तुम भी हमारे देश के ही नागरिक हो. हमारे भाई हो.
कोई भी युद्ध हिंदू और मुसलमानों के बीच नहींं हुआ
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि देश का इतिहास उठाकर देख लो. कोई भी युद्ध हिंदू और मुसलमानों के बीच नहींं हुआ. हमेशा युद्ध धर्म और अधर्म के बीच ही हुआ है. भगवान कृष्ण ने कंस को मारा और पांडवों ने कौरवों से युद्ध किया. इनमें से भी कोई युद्ध मुस्लिमों के साथ नहीं हुआ है. सभी जगह अच्छाई और बुराई का युद्ध था. रावण का वध इसलिए हुआ, क्योंकि उसने मां सीता पर बुरी नजर डाली. उनका अपहरण किया.
Also Read: ‘हिंदुस्तान, मुसलमान और भाईजान’… बरेली की जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने चुन-चुनकर दिए जवाब
बुरे काम करने वाले रावण के वंशज
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि क्या आज राम भक्तों की जिम्मेदारी नहीं है कि वह हमारी भी बहू-बेटियों की रक्षा करें. मुस्लिम महिलाओं के बारे में आज क्या-क्या कहा जा रहा है. मौलाना ने बुरे काम करने वालों को रावण का वंशज बताया.
Also Read: बरेली में जेल राज्यमंत्री बोले- सपा एक परिवार की पार्टी, बसपा-कांग्रेस यूपी में खत्म
लड़ने का शौक है, तो चलो चीन के बॉर्डर पर चलते हैं
उन्होंने कहा, हम तो देश की एकता और अखंडता के लिए सिर पर कफन बांध कर आए हैं. अगर लड़ने का इतना शौक है, तो चलो चीन के बॉर्डर पर चलते हैं, जहां चीन हमारी सीमाओं में घुस आया है. लड़ना चाहते हो तो पाकिस्तान चलो. हमें ट्रेनिंग दो. हमारे 20 हजार जवान पाकिस्तान को हिंदुस्तान में शामिल कर देंगे. हमारे लड़कों को सिर्फ ट्रेंड कर दीजिए. इसके बाद हम चीन के कब्जे से कैलाश मानसरोवर भी लाकर दे देंगे.
अब सब्र का पैमाना टूट चुका है
मौलाना तौकीर ने कहा भारत में आज कुरान और पैगंबर के बारे में उल्टा सीधा बोला जाता है. हम खून का घूंट पीकर रह जाते हैं, लेकिन अब सब्र का पैमाना टूट चुका है, लेकिन मुझे डर लगता है कि कहीं मुसलमान नौजवान कानून हाथ में ना ले लें. जिस दिन ऐसा हुआ, उस दिन हिंदुस्तान का नक्शा बदल जाएगा.
हमारे नौजवानों को भड़काएं नहीं
उन्होंने हिंदूवादी संगठनों को सलाह दी कि हमारे नौजवानों को भड़काएं नहीं, युवा कहीं हाथ में कानून न ले लें. हिंदू समाज को फैसला करना है कि कौन अच्छा और कौन बुरा है. हम दावत दे रहे हैं कि सरकार हमें गोलियों से मरवा दो या अपने गुंडों से मरवा दो. हम विरोध नहीं करेंगे.
Also Read: किस्सा नेताजी का : बरेली में इस्लाम साबिर और रामेश्वर नाथ चौबे ने रामलहर में भी बचाया कांग्रेस का ‘गढ़’
शहर में चारों तरफ नाकेबंदी
जुमे की नमाज खत्म होते ही शहर के हर गली मोहल्ले से भीड़ इस्लामिया की तरफ जाने लगी थी. मगर, हर गली मोहल्ले के रास्ते पर पुलिस और पीएसी का पहरा था. पुलिस और पीएसी ने लोगों को समझाकर घरों पर भेजा. मगर, इसके बाद भी इस्लामिया मैदान पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. मौलाना ने पुलिस प्रशासन पर भी तंज कसा.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली