लाइव अपडेट
आज ये सामग्री करें दान
मौनी अमावस्या के दिन स्नान कर दान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन तिल, तिल के लड्डू, तिल का तेल, आंवला, वस्त्र, अंजन, दर्पण, स्वर्ण तथा दूध देने वाली गौ आदि का दान किया जाता है. इसके साथ ही गर्म कपड़े, दूध, खीर आदि भी दान किया जाता है.
आज गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए
मौनी अमावस्या आज है. इस दिन शाम के वक्त घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
आज चांदी से बने नाग-नागिन की पूजा करनी चाहिए
मौनी अमावस्या के दिन पूजा करने पर कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. इसलिए इस दिन सुबह स्नान करने के बाद चांदी से बने नाग-नागिन की पूजा करनी चाहिए. इसके बाद सफेद पुष्प के साथ बहते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.
आज मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना होता है शुभ
मौनी अमावस्या के दिन सुबह स्नान करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं. आटे की गोलियों को मछलियों को खिलाना शुभ होता है. ऐसा करने से आपके जीवन की परेशानियों का अंत
होता है.
आज चींटियों को शक्कर मिलाकर आटा खिलाना चाहिए
मौनी अमावस्या के दिन चींटियों को शक्कर मिलाकर आटा खिलाना चाहिए. ऐसा करने से पाप-कर्म कम होते हैं और पुण्य-कर्म उदय होते हैं.
आज गंगा स्नान का विशेष महत्व
आज मौनी अमावस्या है. इस दिन मौन धारण किया जाता है. शास्त्रों में बताया गया है इससे विशेष तरह की ऊर्जा मिलती है. मान्यता है कि गंगा स्नान से भौतिक, दैहिक और दैविक तीनों तरह के पापों से छुटकारा मिलता है. यदि कोई किसी कारण से गंगा स्नान करने नहीं जा सकता वो किसी भी दूसरी नदी या सरोवर तट आदि में स्नान कर लेने पर भी शुभ फल की प्राप्ति होती है.
Maha Shivaratri 2021: इस साल कब है महाशिवरात्रि, जानें तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत नियम और इसका महत्व
जानिए आज कौनसी चीजें करनी चाहिए दान
मौनी अमावस्या के दिन स्नान कर दान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन तिल, तिल के लड्डू, तिल का तेल, आंवला, वस्त्र, अंजन, दर्पण, स्वर्ण तथा दूध देने वाली गौ आदि का दान किया जाता है. इसके साथ ही गर्म कपड़े, दूध, खीर आदि भी दान किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन किए गए दान का विशेष फल मिलता है.
माघ अमावस्या 2021 तिथि और शुभ मुहूर्त
11 फरवरी 2021 को 01 बजकर 10 मिनट पर अमावस्या तिथि आरम्भ
12 फरवरी 2021 की रात 12 बजकर 37 मिनट पर अमावस्या समाप्त