मौनी अमावस्या कब है? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त और इस दिन स्नान कर मौन रहने का कारण

Magh Amavasya 2024 Date: माघ अमावस्या तिथि में स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रारंभ हो जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन व्रत रखकर पूरे दिन मौन रहा जाता है. आइए जानते है शुभ मुहूर्त और इस दिन स्नान कर मौन रहने का कारण

By Radheshyam Kushwaha | January 29, 2024 11:45 AM
an image

Magh Amavasya 2024 Date: माघ का महीना शुरू है. माघ मास के कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को माघ अमावस्या के नाम से जाना जाता है. माघ अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहा जाता है, इस समय प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है. प्रयागराज में माघ मेला का तीसरा स्नान अमावस्या के दिन किया जाएगा. माघ अमावस्या के दिन सुबह में स्नान करते हैं और उसके बाद पितरों के लिए तर्पण करते हैं. स्नान के बाद दान करने का बड़ा महत्व है. आइए जानते हैं कि माघ अमावस्या कब है? माघ अमावस्या का स्नान, तर्पण और दान का समय क्या है?

किस दिन है माघ अमावस्या 2024?

माघ अमावस्या 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को है. अमावस्या तिथि की शुरुआत सुबह 08 बजकर 02 मिनट पर होगी. माघ कृष्ण अमावस्या तिथि की समाप्ति 10 फरवरी दिन शनिवार की सुबह 04 बजकर 28 मिनट पर होगी. ऐसे में माघ अमावस्या 9 फरवरी शुक्रवार को मनाया जाएगा.

माघ अमावस्या स्नान का शुभ समय

माघ अमावस्या तिथि में स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान ब्रह्म मुहूर्त से ही प्रारंभ हो जाता है. माघ अमावस्या के दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में 05 बजकर 21 मिनट से स्नान प्रारंभ करने का शुभ समय है. यह स्नान पूरे दिन चलेगा. ब्रह्म मुहूर्त 05 बजकर 21 मिनट से लेकर 06 बजकर 13 मिनट तक है.

मौनी अमावस्या पर स्नान के लाभ

मौनी अमावस्या पर संगम तट पर स्नान का विधान है. शास्‍त्रों के अनुसार मौनी अमावस्या पर देवता और पितर प्रयागराज आकर अदृश्‍य रूप से संगम में स्‍नान करते हैं, इस दौरान ब्रह्म मुहूर्त में गंगा में स्नान करने से लंबी आयु होती है और आरोग्य मिलता है, जो लोग गंगा नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं, वह इस दिन गंगाजल को पानी में डालकर स्नान करें.

Also Read: बसंत पंचमी के दिन पारंपरिक विधि से होगा अक्षरारंभ संस्कार, रेवती नक्षत्र और शुभ योग में होगी सरस्वती पूजा
मौनी अमावस्या महत्व

माघ अमावस्या तिथि को ‘मौनी’ कहने के पीछे धार्मिक महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन मनु ऋषि का जन्म हुआ था और मनु शब्द से इस अमावस्या को मौनी अमावस्या का नाम पड़ गया. मौनी अमावस्या पर व्रत रखने से शरीर की सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. मौनी अमावस्या के दिन तिल, तिल के लड्डू, तिल का तेल, वस्त्र और आंवला दान में देना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन सूर्य देव को दूध और तिल के साथ अर्घ्य देने से हर मनोकामना पूरी होती है.

मौनी अमावस्‍या के दिन क्‍यों रहा जाता है मौन व्रत

ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार मन के देवता चंद्र देव हैं. अमावस्‍या के दिन चंद्रमा के दर्शन ना होने की वजह से मन की स्थिति बिगड़ने लगती है, इसलिए इस दिन मौन रहकर कमजोर मन को संयमित करने का विधान है. मान्यताओं के मुताबिक इस दिन व्रत रखकर मन ही मन ईश्‍वर का जाप और दान करना चाहिए.

Exit mobile version