UP Chunav 2022: मायावती की पार्टी ने इन दो सीटों पर कैंडिडेट का नाम किया फाइनल, जानें
up chunav 2022: सूत्रों की माने तो पार्टी ने इस सीट पर मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ पर दांव खेल दिया है. कांग्रेस का पंजा संभालने वाले मुरारीलाल गोयल अब हाथी पर सवार होने जा रहे हैं.
आगरा. बहुजन समाज पार्टी ने जिले में दो और विधानसभा के लिए प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. पार्टी ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी के घोषित कर दिये है. सूत्रों की माने तो बसपा ने खेरागढ़ और वैश्य बाहुल्य सीट उत्तर के प्रत्याशी घोषित किये है. इनमें से तो एक बसपा के कद्दावर व वरिष्ठ नेता गंगाधर कुशवाहा है तो दूसरा नाम सभी को चौंकाने वाला सामने आ रहा है. सूत्रों की मानें तो उत्तर विधानसभा सीट पर बसपा ने मुरारीलाल गोयल पेंट पर दांव लगाया है. लखनऊ से इन दोनों नामों पर मुहर लग गयी है, बस पार्टी द्वारा नामों की घोषणा होने बाकी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेरागढ़ से बसपा पार्टी गंगाधर कुशवाहा को मैदान में उतार रही है. गंगाधर कुशवाहा बसपा के पुराने कार्यकर्ता है जो जिलाध्यक्ष समेत कई अहम पदों पर रहकर पार्टी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. खेरागढ़ सीट से भगवान सिंह कुशवाह के बसपा से निष्कासित किये जाने के बाद खाली हुई थी और इस सीट पर कोई बड़ा नाम भी अभी आगे नहीं आया था. गंगधार कुशवाह कुशवाह समाज में अच्छी पकड़ रखते हैं. और उनका दलित-मुस्लिम गठजोड़ भी मजबूत है.
उत्तर विधानसभा सीट वैश्य बाहुल्य है. सूत्रों की माने तो पार्टी ने इस सीट पर मुरारी लाल गोयल ‘पेंट’ पर दांव खेल दिया है. अभी तक कांग्रेस के हाथ का पंजा संभालने वाले मुरारीलाल गोयल अब हाथी पर सवार होने जा रहे हैं. इस सीट पर बसपा ने मुरारीलाल गोयल पर दांव खेलकर इस सीट के चुनाव को रोचक बना दिया है. फिलहाल जल्द ही औपचारिक रूप से बसपा इन दोनों प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेगी.
Also Read: UP Chunav 2022: ‘पश्चिम में डूब जाएगा बीजेपी का सूरज’, मेरठ की रैली से अखिलेश-जयंत की हुंकार
रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत