यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी ने बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के परिवार पर बड़ी कार्रवाई की है. हरिशंकर तिवारी के तीन सदस्यों को बसपा से निकाल दिया गया है. इन सभी लोगों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. बसपा ने एक आदेश जारी कर इसकी सूचना दी है.
जानकारी के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की गोरखपुर इकाई ने चिल्लूपार विधानसभा से विधायक और हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विनय तिवारी सहित तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है. इन सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है. वहीं बताया जा रहा है कि हरीशंकर तिवारी का परिवार सपा के दामन थाम सकता है.
अखिलेश यादव से मिले थे विनय तिवारी- बताते चलें कि विनय तिवारी पिछले दिनों अखिलेश यादव से मिले थे. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई. चिल्लूपार विधानसभा पर हरिशंकर तिवारी परिवार के वर्षों से कब्जा है. इतना ही नही, आसपास के कई सीटों पर हरिशंकर तिवारी का प्रभाव है. तिवारी पूर्वांचल के बड़े बाहुबली नेता माने जाते हैं.
इधर, सपा सूत्रों के मुताबिक विनय तिवारी सहित पूरा तिवारी कुनबा 11 दिसंबर को अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. विनय तिवारी को सपा चिल्लूपार सीट से चुनाव लड़ाएगी, जबकि कौशल तिवारी और गणेश पांडे को सरकार में आने के बाद एडजस्ट करेगी.
Also Read: UP Election 2022: श्रीराम की नगरी अयोध्या के बाहुबली भी तैयार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का इंतजार
गौरतलब है कि चिल्लूपार सीट से पहले हरिशंकर तिवारी खुद निर्दलीय चुनाव जीतते थे. उसके बाद इस सीट से उनके बेटे विनय तिवारी बसपा के टिकट से विधायक बने. वहीं अब ऐन चुनाव से पहले बसपा के लिए विनय तिवारी का जाना एक झटका माना जा रहा है.