Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार को शहर की नई सरकार की शपथ हो गई है. नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर उमेश गौतम और 80 पार्षदों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने नई सोच के साथ काम का संकल्प लिया. शपथ से पहले वंदे मातरम हुआ. हालांकि, सपा और कुछ निर्दलीय पार्षदों ने बंदे मातरम नहीं गया.
इसके बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा की शहर की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है. 4 महीने से विकास कार्य रुक गए थे. मगर, अब इनको गति दी जाएगी. मेयर उमेश गौतम को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल और पार्षदों को एडीएम ने शपथ दिलाई. सुबह में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया था. जिसके चलते काफी देर बारिश हुई. बारिश का पानी बरेली क्लब मैदान में जगह जगह भर गया था. हालांकि, शपथ के शुरू होते ही मौसम खुशनुमा हो गया.
पहले सपा पार्षदों ने शपथ लेने से इंकार कर दिया था. सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी का कहना था कि नगर निगम की शपथ का सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत भाजपाइयों को ही बुलाया गया है. यह शपथ समारोह भाजपामय हो गया है. उन्होंने शपथ में सपा के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और संगठन के लोगों को न बुलाने पर ऐतराज जताया था.
मगर, शपथ से पहले (शनिवार सुबह) 9.00 बजे सपा के पार्टी कार्यालय पर पार्षदों और पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई. इसके बाद सपा पार्षदों के शपथ कराने पर फैसला लिया गया. पार्षदों ने शपथ ली, लेकिन सपा विधायक नहीं पहुंचे. हालांकि, भाजपा के नवनिर्वाचित मेयर उमेश गौतम ने शुक्रवार शाम सपा के विधायक और संगठन के लोगों को फोन कर बुलावा दिया था.
बरेली मेयर के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद संतोष गंगवार, आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ.राघवेंद्र शर्मा मौजूद थे.
वहीं नवाबगंज विधायक डॉक्टर एमपी आर्य, फरीदपुर विधायक डॉ.श्याम बिहारी लाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, डॉ. हरी सिंह ढिल्लों, जयपाल सिंह व्यस्त, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पावन शर्मा, महाननगर अध्यक्ष डॉक्टर केएम अरोड़ा आदि मौजूद थे.
बरेली नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉ.उमेश गौतम ने 56325 वोट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर को लगातार दूसरी बार चुनाव हराया है. बरेली नगर निगम में 8.47 लाख मतदाता हैं. इन्होने एक मेयर और 80 पार्षद चुने थे. इसमें सबसे अधिक भाजपा के 51, सपा के 13, निर्दलीय 11, कांग्रेस के 6, आईएमसी के 2, एआईएमआईएम का 1, और 1 लोक दल का पार्षद जीता है. बरेली नगर निगम में एआईएमआईएम का पहली बार खाता खुला है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली