बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में MBBS, BAMS का एग्जाम 18 मार्च से, LLM की तारीखें घोषित, यहां बनाए गए सेंटर

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी) ने एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 18 मार्च से शुरू हो रही है. इसके लिए बरेली कॉलेज में गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट एग्जाम देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 15, 2023 11:52 AM

बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी) ने एमबीबीएस और बीएएमएस परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होंगी. इसके लिए बरेली कॉलेज में गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, श्री राम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, राजश्री मेडिकल कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट एग्जाम देंगे.

मीरगंज के आरपी डिग्री कॉलेज में धन्वंतरि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की परीक्षा होगी. एमआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बांसमंडी पीलीभीत के ललित हरी राजकीय आयुर्वेदिक एंड हॉस्पिटल, बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वकेंद्र है. इन कॉलेज के स्टूडेंट की इन्हीं कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा होगी.

MJP रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में परीक्षा 25 मार्च से शुरू

एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने एलएलएम की परीक्षा 25 मार्च से शुरू कर 7 अप्रैल तक कराने का फैसला लिया है. इसमें नए कोर्स के पहले और तीसरे सेमेस्टर, एलएलएम साइबर लॉ के पहले सेमेस्टर, ह्यूमन राइट्स के पहले सेमेस्टर की परीक्षा कराई जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 11 से 2:00 बजे तक होगा. इसके साथ ही स्नातक के पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 25 मार्च से 21 अप्रैल तक होनी है. इसके लिए पूरी तैयारी की गई है.

Also Read: बरेली: निलंबित डिप्टी जेलर समेत 4 बंदी रक्षकों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानें कहां तक पहुंची जांच…
इन कॉलेज को भी बनाया गया परीक्षा केंद्र

अमरोहा के रमाबाई अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में संजीवनी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज गजरौला, भारतीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ब्रजघाट, डब्ल्यूटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पलौला के स्टूडेंट एग्जाम देंगे. शाहजहांपुर के एसएस कॉलेज को वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एंड रुहेलखंड हॉस्पिटल बंथरा, मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज को श्री सत्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बिजनौर के वर्धमान कॉलेज में विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एंड हॉस्पिटल का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version