Loading election data...

बिहार के पांच प्राइवेट मेडिकल कालेजों के MBBS कोर्स की फीस हुई निर्धारित, जानें अब कितनी होगी फीस

ट्यूशन फीस के अलावा विद्यार्थियों को संस्थान को हास्टल फीस, ट्रांसपोर्ट फीस और मेस वगैरह का शुल्क अलग से देना होगा. आदेश में साफ किया गया है कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेने की स्थिति में कालेजों को अतिरिक्त शुल्क का पैसा छात्रों को वापस करना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2023 4:14 AM
an image

पटना. स्वास्थ्य विभाग की बिहार शिक्षण शुल्क निर्धारण समिति ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य के पांच प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के एमबीबीएस कोर्स की फीस निर्धारित कर दी है. एमबीबीएस कोर्स साढ़े चार वर्ष को होता है. मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ट्यूशन फीस और डेवलपमेंट फीस अलग-अलग देनी होगी. हालांकि तीन मेडिकल कॉलेजों में डेवलपमेंट शुल्क ट्यूशन में ही शामिल कर दिया गया है. इन कालेजों में छात्रों को अलग से कोई डेवलपमेंट शुल्क नहीं देना होगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. ट्यूशन फीस 6.94 लाख से लेकर 15.50 लाख रुपये तक निर्धारित की गयी है.

इन कालेजों में हुआ शुल्क का निर्धारण

विभाग ने जिन मेडिकल कालेजों में शुल्क का निर्धारण किया है उनमें राधा देवी जागेश्वरी मेडिकल कालेज, तुर्की, मुजफ्फरपुर, नारायण मेडिकल कालेज सहरसा, लार्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कालेज सहरसा, नेताजी सुभाष मेडिकल कालेज बिहटा और मधुबनी मेडिकल कालेज मधुबनी शामिल है.

इन चीजों का अलग से देना होगा शुल्क 

विभाग ने कोर्ट के आदेश का हवाला देकर आदेश में लिखा है कि ट्यूशन फीस के अलावा विद्यार्थियों को संस्थान को हास्टल फीस, ट्रांसपोर्ट फीस और मेस वगैरह का शुल्क अलग से देना होगा. आदेश में साफ किया गया है कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क लेने की स्थिति में कालेजों को अतिरिक्त शुल्क का पैसा छात्रों को वापस करना होगा. साथ ही बिहार शिक्षण शुल्क निर्धारण समिति की निर्धारित फीस को लागू करना बाध्यकारी होगा.

Also Read: काम की खबर : हर दिन केवल 6 रुपये निवेश कर संवार सकते हैं बच्चे का भविष्य, डाक विभाग ने पेश किया नया स्कीम
2021-26 के लिए निर्धारित ट्यूशन फीस प्रति वर्ष व डेवलपमेंट शुल्क व कुल राशि

  • राधा देवी जोगेश्वरी कालेज, मुजफ्फरपुर

ट्यूशन फीस प्रति वर्ष – 6.94 लाख प्रति वर्ष

डेवलपमेंट शुल्क – 1.04 लाख

कुल – 7.98 लाख

  • नारायण मेडिकल संस्थान एवं अस्पताल भेरधारी, सहरसा

ट्यूशन फीस प्रति वर्ष – 13.00 लाख प्रति वर्ष

डेवलपमेंट शुल्क – 00 लाख

कुल – 13.00 लाख

  • लार्ड बुद्धा कोसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल, सहरसा

ट्यूशन फीस प्रति वर्ष – 12.00 लाख प्रति वर्ष

डेवलपमेंट शुल्क – 00 लाख

कुल – 12.00 लाख

  • नेताजी सुभाष मेडिकल कालेज एवं अस्पताल बिहटा, पटना

ट्यूशन फीस प्रति वर्ष – 15.50 लाख प्रति वर्ष

डेवलपमेंट शुल्क – 00 लाख

कुल – 15.50 लाख

  • मधुबनी मेडिकल कालेज, मधुबनी

ट्यूशन फीस प्रति वर्ष – 8.29 लाख प्रति वर्ष

डेवलपमेंट शुल्क – 1.24 लाख

कुल – 9.53.00 लाख

Exit mobile version