Loading election data...

AMU Exclusive News: एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की न्यूरोसर्जरी से M.Ch. पढ़ने का मौका, मिली मंजूरी

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालेज में सत्र 2021-22 से एमसीएच न्यूरोसर्जरी की दो सीट को मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2021 11:16 PM

Aligarh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दो सीट पर न्यूरोसर्जरी में एमसीएच कोर्स में एडमिशन होंगे. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 2021-22 सत्र के लिए मंजूरी दे दी है. इससे पहले प्लास्टिक सर्जरी विभाग और कार्डियोलाजी विभाग को भी एमसीएच कोर्स में शिक्षण की मंजूरी मिल चुकी है.

दो सीट पर मिली मंजूरी

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालेज में सत्र 2021-22 से एमसीएच न्यूरोसर्जरी की दो सीट को मंजूरी दे दी है. चिकित्सा मूल्यांकन एवं रेटिंग बोर्ड के सदस्य,अध्यक्ष द्वारा उपलब्ध सीटों के अनुसार संभावित प्रभाव से एमसीएच पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अनुमति पत्र जारी किया.

न्यूरोसर्जरी तीसरा विभाग

एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने बताया कि न्यूरोसर्जरी विभाग जेएन मेडिकल कालेज का तीसरा विभाग है. इसे सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मंजूरी दी गई है. इससे पहले प्लास्टिक सर्जरी विभाग और कार्डियोलाजी विभाग को भी एमसीएच कोर्स में शिक्षण की मंजूरी मिल चुकी है.

ऐसे होगा एडमिशन

एनएमसी के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने जेएन मेडिकल कालेज में उपलब्ध भौतिक एवं अन्य शिक्षण सुविधाओं पर अस्सेसर की रिपोर्ट तथा पीजी विशेषज्ञ समूह की सिफारिशों पर विचार करने के उपरांत एमसीएच न्यूरोसर्जरी में दो सीटें मंज़ूर की हैं. जल्द ही 2021-22 सत्र से एमसीएच पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी.

एमसीएच कोर्स क्या है

एमसीएच की फुल फॉर्म Master of Chirurgiae है. M.Ch. एक स्नातक के बाद स्नातकोत्तर कोर्स है. यह मेडिकल क्षेत्र के छात्रों के द्वारा किया जाने वाला सबसे एडवांस कोर्स है. यह 3 साल से लेकर 5 साल तक का होता है. सर्जिकल साइंस के क्षेत्र में एमसीएच की डिग्री सबसे उच्च डिग्री होती है.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में BJP की जन विश्वास यात्रा, अमित शाह के साथ मंच साझा नहीं करेंगे CM योगी!

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version