Meaning of mole on palm: समुद्र शास्त्र में तिल को जीवन की घटनाओं से जोड़ा जाता है. कहा जाता है कि शरीर के तिल व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं. तिल शुभ है या अशुभ यह तिल की मौजूदा स्थिति से पता चलता है. अक्सर सुनने में आता है कि तिल अगर हथेली के अंदर बंद हो तो शुभ माना जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि हथेली के अंदर फंसा हर तिल शुभ होता है. जानिए कौन से तिल शुभ और कौन से अशुभ…
अनामिका पर तिल
अनामिका पर तिल होने का अर्थ है कि व्यक्ति को सरकारी क्षेत्रों में लाभ मिलेगा और समाज में सम्मान प्राप्त होगा. वहीं, अनामिका के नीचे सूर्य पर्वत पर उंगली होने का मतलब है कि आपको सामाजिक और सरकारी क्षेत्रों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. किस वजह से समाज में आपकी छवि खराब हो सकती है. आपको बिना किसी गलती के पुलिस और अदालती मामलों में शामिल होना पड़ सकता है.
चंद्र पर्वत पर तिल
हथेली में चंद्र पर्वत पर तिल होना भी शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे लोगों का दिमाग अक्सर अस्थिर और अशांत रहता है. ऐसे लोग अक्सर प्यार में धोखा खा जाते हैं. इन लोगों की शादी भी देर से होती है.
Also Read: छोटी उंगली आपके पर्सनालिटी के बारे में क्या कहती है, जानिए
कनिष्ठा अंगुली पर तिल
कनिष्ठिका अंगुली पर तिल होने से व्यक्ति को अपार धन की प्राप्ति होती है. लेकिन जीवन में कई मुश्किलें भी आती हैं.
मध्यमा उंगली पर तिल
मध्यमा उंगली पर तिल होने से जीवन में काफी तरक्की होती है, लेकिन इस उंगली के नीचे तिल होना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे लोगों का भाग्य साथ नहीं देता. जीवन भर संघर्ष करना पड़ता है.
Also Read: Face Reading Tips: आपके चेहरे का आकार आपके बारे में क्या कहता है, जानें खास बातें?
हाथ के अंगूठे पर तिल
हाथ के अंगूठे पर तिल व्यक्ति को मेहनती और न्यायप्रिय बनाता है. यदि अंगूठे के नीचे तिल हो तो जातक के कई प्रेम संबंध होते हैं. जिससे जीवन में भी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. ऐसे लोग जमकर खर्च भी करते हैं. लेकिन इन लोगों के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
हथेली पर तिल बायीं हथेली पर तिल होने से व्यक्ति जीवन में खूब नाम और पैसा कमाता है. लेकिन खर्चीले स्वभाव के कारण पैसा नहीं बच पाता है. दाहिने हाथ के ऊपर वाले हिस्से पर तिल का होना व्यक्ति को धनवान बनाता है.
Also Read: किस दिन पैदा हुए हैं आप, दिन के हिसाब से जानें अपना व्यक्तित्व!