24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पाकुड़ में मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू, जिले के करीब साढ़े 3 लाख बच्चों को टीका देने का लक्ष्य

पाकुड़ में एक माह तक चलने वाले मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर बच्चों को टीका देते हुए इसे सुरक्षित बताया. जिले में करीब साढ़े तीन लाख बच्चों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.

Jharkhand News: खसरा की रोकथाम को लेकर पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत सदर प्रखंड के इलाकों में बुधवार 12 अप्रैल, 2023 से टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. एक माह तक चलने वाले अभियान का शुभारंभ डीडीसी शाहिद अख्तर ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त की उपस्थिति में 100 छात्राओं को खसरा रूबेला का टीका दिया गया.

नौ महीने से लेकर 15 साल तक के बच्चों को लगेगा टीका

इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि मिजिल्स रूबेला एक जानलेवा बीमारी है. इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पाकुड़ पूर्ण रूप से सतर्क एवं तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने इस वर्ष मिजिल्स रूबेला के उन्मूलन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें नौ महीने से लेकर 15 साल तक के जिले के लगभग तीन लाख 34 हजार बच्चों का एमआर टीकाकरण निर्धारित है. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान सभी स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य संस्थान में नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा. जिले के एक भी बच्चे नहीं छूटें, इसको लेकर पूरी तैयारी की गयी है. कहा कि स्कूलों में भी चिकित्सकों और एएनएम की देखरेख में टीका दिया जायेगा.

मिजिल्स रूबेला का टीका पूरी तरह सुरक्षित

वहीं, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने कहा कि मिजिल्स रूबेला का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. यह बच्चों को रूबेला जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने का काम करेगा. इसके अलावा सीएस ने सभी से मिजिल्स रूबेला का टीका लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है. सभी के सहयोग एवं समन्वय से मिजिल्स रूबेला जैसी खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने में कामयाब होंगे. सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने नौ माह से पंद्रह वर्ष तक के बच्चों को एमआर का टीका जरूर लगवाएं. उन्होंने बच्चों को खसरा, रूबेला के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देने के साथ उससे बचाव हेतु टीका लगाने को कहा. इस अभियान के तहत सदर प्रखंड के इलामी प्लस टू विद्यालय में टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया.

Also Read: झारखंड : सिदो- कान्हू की धरती से सीएम हेमंत ने कई विकास योजनाओं की दी सौगात, कहा- सरकार पहुंच रही आपके द्वार

पहले दिन 2240 बच्चों को दिया गया मिजिल्स रूबेला का टीका

इधर, पाकुड़िया प्रखंड के बन्नोग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय से बुधवार को मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत बीडीओ मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत, मुखिया अनिता हेंब्रम एवं पंचायत समिति सदस्य ने संयुक्त रूप से किया. डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि मिजील्स रूबेला टीकाकरण 12 अप्रैल से 22 मई तक चलेगा. टीकाकरण अभियान 12 अप्रैल से प्रारंभ होकर दो सप्ताह तक विद्यालय स्तर पर चलाया जाएगा. इसके तहत प्रखंड में कुल 40 हजार 365 बच्चों को मिजिल्स रुबेला का टीका देने का लक्ष्य है. वहीं आज विभिन्न विद्यालयों में 2240 बच्चों को यह टीका दिया गया है. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

टीकाकरण का लक्ष्य

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केके सिंह व बीडीओ सफीक आलम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड में 75 हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें