बरेली के निजी अस्पताल में उत्तराखंड के मेडिकल संचालक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, इलाज में लापरवाही का आरोप
बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई. जानकारी होने पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया है.
Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उत्तराखंड के मेडिकल संचालक की मौत हो गई. इससे खफा परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. डॉक्टर की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को शांत किया. इसके साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा निवासी मोहम्मद फैजान (23 वर्ष) को रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था. मेडिकल संचालक मोहम्मद फैजान को शाम 6.30 बजे ऑपरेशन को ले जाया गया. मगर,ऑपरेशन से पहले इंजेक्शन लगाते ही फैजान की हालत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने तुरंत आईसीयू में भर्ती किया.
इसके साथ ही परिजनों को जानकारी दी. कुछ ही देर में मरीज को सांस आने में दिक्कत होने लगी, तो वहीं धड़कन भी काफी कम हो गई. इसके बाद से ही फैजान आईसीयू में भर्ती था. गुरुवार को फैजान की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
अस्पताल में हंगामे की सूचना डॉक्टर ने पुलिस को दी. इसके बाद तुरंत पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया. पुलिस ने डॉक्टर सतीश कुमार से पूछताछ की. इसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को तहरीर दी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली